कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी पूरी जान झोंकने के बावजूद इस मैच को नहीं बचा सकी. मार्कस स्टोयनिस ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड करते हुए लखनऊ को जीत के साथ-साथ प्लेऑफ का टिकट भी दिलवा दिया है. मुबारक हो लखनऊ. मैच लखनऊ ने तो केकेआर वालों ने आज रात दिल जीता है.
एविन लुईस ने लाजवाब कैच पकड़ते हुए रिंकू सिंह को पवेलियन भेज दिया है. रिंकू ने 15 गेंदों में 40 रन बनाए.
19वें ओवर में होल्डर की पहली बॉल पर नरेन ने जोरदार छक्का जड़ा, तो रिंकू ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाते हुए ओवर से 17 रन बटोरे. आखिरी ओवर में जीत के लिए केकेआर को अब 21 रनों की दरकार है और गेंद होगी स्टोयनिस के हाथों में.
मोहसिन खान ने खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को महज 5 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. अब यहां से लखनऊ की जीत पक्की सी लगनी लगी है.
रवि बिश्नोई ने सैम बिलिंग्स की 24 गेंदों पर खेली 36 रनों की आतिशी पारी का अंत कर दिया है. कोलकाता की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है और यहां से यह मुकाबला काफी रोमांचक हो चला है.
श्रेयस अय्यर 50 रन बनाने के बाद ही पवेलियन लौट गए हैं. 29 गेंदों में अय्यर ने यह 50 रन कूटे हैं. यह बड़ा विकेट लखनऊ के हाथ लगा है और एकदम सही समय पर.
13 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 127 रन लगा दिए हैं. बिलिंग्स 27 और श्रेयस अय्यर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 30 और सैम बिलिंग्स 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
22 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद नीतिश राणा को गौतम ने पवेलियन की राह दिखा दी है. लखनऊ की टीम ने इस विकेट के गिरने पर बड़ी राहत की सांस ली होगी.
पहले दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद केकेआर ने लखनऊ को करारा जवाब देना शुरू किया है. 6 ओवर में कोलकाता ने स्कोर बोर्ड पर अब 60 रन लगा दिए हैं. श्रेयस अय्यर 6 बॉल पर 15 और नीतिश राणा 18 गेंदों पर 39 रन जड़ चुके हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका लगा है और अपना पहला मैच खेल रहे अभिजीत महज 4 रन बनाकर चलते बने हैं. केकेआर की बेहद खराब शुरुआत हुई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका लग गया है और वेंकटेश अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.
डिकॉक और केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की है आज की रात. इससे पहले पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर और बेयरस्टो ने 185 जोड़े थे.
क्विंटन डिकॉक द्वारा खेली गई 140 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 210 रन टांगे हैं. जीत के लिए केकेआर को 211 रन बनाने होंगे. राहुल भी 68 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
टिम साउदी के डिकॉक हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं और एक के बाद उनके ओवर में चार लंबे सिक्स जड़े. साउदी के आखिरी ओवर में डिकॉक ने 27 रन कूटे हैं. 19 ओवर में लखनऊ ने बिना कोई विकेट गंवाए 191 रन बना लिए हैं. डिकॉक 123 रन बना चुके हैं, जो इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर भी है.
क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल 2022 में अपना पहला शतक पूरा कर लिया है. डिकॉक ने 59 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की है. डिकॉक के आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक है.
केएल राहुल और डिकॉक की सलामी जोड़ी ने पिछले पांच ओवर में 52 रन जड़े हैं. श्रेयस अय्यर का इन दोनों को आउट करने का हर दांव आज फेल हो रहा है. 17 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 149 रन लग गए हैं.
रन बन नहीं रहे, बल्कि बरस रहे हैं इस समय क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल के बल्ले से. 16 ओवर में लखनऊ ने बिना कोई विकेट गंवाए 140 रन लगा दिए हैं. डिकॉक 86 और राहुल 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. डिकॉक ने वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में दो सिक्स जड़ते हुए 18 रन बटोरे.
केएल राहुल ने 41 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. 14 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 111 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं.
क्विंटन डिकॉक ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. लखनऊ का स्कोर 100 के करीब पहुंच चुका है और कप्तान राहुल भी फिफ्टी के नजदीक है.
कप्तान केएल राहुल ने टिम साउदी के ओवर में दो लाजवाब सिक्स जड़े हैं और इसके साथ ही लखनऊ के कप्तान ने इस सीजन अपने 500 रन भी पूरे कर लिए हैं. 10 ओवर में लखनऊ ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 83 रन लगा दिए हैं. राहुल 41 और डिकॉक 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ ने बिना कोई विकेट गंवाए 57 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. कप्तान राहुल 27 और डिकॉक 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दमदार आगाज किया है और पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 44 रन लगा दिए हैं. राहुल 18 और डिकॉक 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कप्तान केएल राहुल ने भी उमेश यादव के तीसरे ओवर में हाथ खोले हैं. राहुल ने एक जोरदार और चौका जड़ते हुए ओवर से 12 रन बटोरे. राहुल 16 और डिकॉक 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
3 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्कोर बोर्ड पर 26 रन लगा दिए हैं. कप्तान केएल राहुल 6 और क्विंटन डिकॉक 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी तक लखनऊ के लिहाज से आगाज दमदार हुआ है.
उमेश यादव की गेंद पर डिकॉक को जीवनदान मिल गया है. अपना पहला मैच अभिजीत तोमर बाउंड्री लाइन पर आसान सा कैच टपका बैठे.अब यह कैच कितना महंगा पड़ेगा यह तो वक्त की बताएगा.
लखनऊ ने आगाज जोरदार किया है 2 ओवर में 14 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. क्विंटन डिकॉक 11 और केएल राहुल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का आगाज हो चुका है और केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है.
Kolkata Knight Riders: Venkatesh Iyer, Abhijeet Tomar, Shreyas Iyer (C), Nitish Rana, Sam Billings, Rinku Singh, Sunil Narine, Umesh Yadav, Tim Southee, Varun Chakarvarthy.
Lucknow Super Giants :Quinton de Kock, KL Rahul (C), Evin Lewis, Deepak Hooda, Manan Vohra, Marcus Stoinis, Jason Holder, Krishnappa Gowtham, Mohsin Khan, Avesh Khan, Ravi Bishnoi.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी.
लखनऊ और कोलकाता के बीच होने वाले अहम मुकाबला का टॉस अब से कुछ देर में उछलेगा. मैच बड़ा है तो टॉस के भी काफी मायने होने वाले हैं.
इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में लखनऊ के सुपर जायंट्स ने कोलकाता का बुरा हाल किया था. केकेआर की पूरी टीम महज 101 रन बनाकर सिमट गई थी. अब कप्तान श्रेयस अय्यर की निगाहें हार का हिसाब चुकता करने पर होगी आज रात. हालांकि, राहुल की सेना से पार पाना आसान नहीं होगा.
नमस्कार, गुड ईवनिंग स्वागत है आपका एक बेहद बड़े मुकाबले में, जो आज रात प्लेऑफ की कहानी को आखिरी अंजाम तक पहुंचा सकता है. कोलकाता के हाथ अगर जीत लगी, तो अंतिम चार में पहुंचने का श्रेयस अय्यर एंड कंपनी का सपना बरकरार रहेगा. तो दूसरी ओर लखनऊ ने अगर बाजी मारी तो टीम टॉप टू में रहते हुए प्लेऑफ में कदम रखेगी. यानी मामला बड़ा रोमांचक हो गया और इसलिए आज का मैच आपके लिए फॉलो करना भी बेहद जरूरी है. इसके लिए बस जुड़े रहिए हमारे साथ, क्योंकि पल-पल के अपडेट्स यहीं मिलेंगे आपको इस मैच के.
TEAMS | M | W | L | NRR | Pts |
---|---|---|---|---|---|
GT | 14 | 10 | 4 | 0.316 | 20 |
RR | 14 | 9 | 5 | 0.298 | 18 |
LSG | 14 | 9 | 5 | 0.251 | 18 |
RCB | 14 | 8 | 6 | -0.253 | 16 |
DC | 14 | 7 | 7 | 0.204 | 14 |
PBKS | 14 | 7 | 7 | 0.126 | 14 |
KKR | 14 | 6 | 8 | 0.146 | 12 |
SRH | 14 | 6 | 8 | -0.379 | 12 |
CSK | 14 | 4 | 10 | -0.203 | 8 |
MI | 14 | 4 | 10 | -0.506 | 8 |