लॉर्ड शार्दुल ठाकुर की धारदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
कगिसो रबाडा एक सिक्स लगाने के बाद शार्दुल ठाकुर का शिकार बने हैं. शार्दुल ने मैच की चौथी सफलता अपने नाम की है.
डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपकते हुए जीतेश शर्मा की 44 रनों की पारी का अंत कर दिया है. पंजाब किंग्स ने अपना 8वां विकेट 123 के स्कोर पर गंवा दिया है.
15 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब किंग्स ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 100 रन लगा दिए हैं. जीतेश शर्मा पंजाब की ओर से अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं और 28 गेंदों पर 36 रन बना चुके हैं. राहुल चाहर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स के हाथ से यह मैच फिसलता दिख रहा है. अक्षर पटेल ने ऋषि धवन को महज 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.
कुलदीप यादव दिल्ली को जीत की तरफ तेजी से लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हरप्रीत बर्रार को कुलदीप ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेज दिया है. पंजाब ने अपना छठा विकेट महज 67 के स्कोर पर गंवा दिया है.
कुलदीप यादव ने पंजाब किंग्स को बड़ा झटका दिया है और लियाम लिविंगस्टोन को महज 3 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है. अब पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
अक्षर पटेल ने पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को क्लीन बोल्ड करते हुए जीरो पर पवेलियन भेज दिया है. पंजाब की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई है. नए बल्लेबाज के रूप में जीतेश शर्मा क्रीज पर उतरे हैं.
शार्दुल ठाकुर ने पंजाब किंग्स को दोहरा झटका दे दिया है. राजपक्षा को पवेलियन भेजने के बाद शार्दुल ने धवन को भी चलता कर दिया है. धवन 19 रन बनाकर आउट हुए हैं.
भानुका राजपक्षा को महज 4 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन की राह दिखा दी है. पंजाब किंग्स ने अपना दूसरा विकेट 53 के स्कोर पर गंवाया है.
जॉनी बेयरस्टो की 15 गेंदों पर खेली गई 28 रनों की पारी का अंत एनरिक नॉर्किया ने कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स को पहली सफलता मिल गई है.
2 ओवर में पंजाब किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 14 रन लगा दिए हैं. जॉनी बेयरस्टो 11 और शिखर धवन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो का क्रीज पर खड़े रहना पंजाब के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है.
पंजाब किंग्स की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है. सामने 160 रनों का लक्ष्य है.
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए हैं. जीत के लिए पंजाब किंग्स को 160 रन बनाने होंगे.
शार्दुल ठाकुर महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को 7वीं सफलता दिला दी है.
19 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 152 रन लगा दिए हैं. शार्दुल ठाकुर 2 और अक्षर पटेल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मिचेल मार्श की 63 रनों की पारी का अंत कगिसो रबाडा ने कर दिया है. मार्श ने 63 रन बनाने के लिए 48 गेंदें खेलीं. दिल्ली ने अपना छठा विकेट 149 रन के स्कोर पर गंवाया है.
मिचेल मार्श ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मुश्किल स्थिति में मार्श के बल्ले से निकली यह पारी काफी अहम है. कंगारू बल्लेबाज ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया है. 17 ओवर में दिल्ली ने स्कोर बोर्ड पर 134 रन लगा दिए हैं.
लिविंग्सटोन ने दिल्ली कैपिटल्स को एक और झटका दिया है और इस बार उनके जाल में फंसे हैं रोवमैन पॉवेल, जो महज 2 रन बनाकर आउट हुए हैं. लिविंगस्टोन ने मैच की तीसरी सफलता अपने नाम की है.
सिक्स लगाने के बाद एकबार फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पंत अपना विकेट गंवा बैठे हैं. लिविंगस्टोन ने पंजाब को चौथी सफलता दिलाई है. अब दिल्ली की टीम दबाव में दिख रही है.
ललित यादव अर्शदीप की स्लोवर बॉल को समझने में नाकाम रहे और एक आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट गए हैं. ललित 24 रन बनाकर आउट हुए हैं.
7 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली कैपिटल्स ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 67 रन लगा दिए हैं. ललित यादव 7 और मिचेल मार्श 19 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ललित यादव पहली ही बॉल पर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन अर्शदीप की यह गेंद नो बॉल निकली और दिल्ली कैपिटल्स के खेमे ने राहत की खबर ली.
16 गेंदों में 32 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद सरफराज खान पवेलियन लौट गए हैं. अर्शदीप ने पंजाब किंग्स को दूसरी सफलता दिलाई है.
वॉर्नर का विकेट पहली ही गेंद पर गंवाने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत तो दमदार की है. 3 ओवर में दिल्ली के स्कोर बोर्ड पर 35 रन लग गए हैं. मार्श 18 और सरफराज 8 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लियाम लिविंग्सोटन ने मैच की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को चलता कर दिया है. पंजाब ने जबरदस्त शुरुआत की है इस मुकाबले की. यह बड़ा झटका है दिल्ली के लिए.
Delhi Capitals (Playing XI): David Warner, Sarfaraz Khan, Mitchell Marsh, Rishabh Pant(w/c), Lalit Yadav, Rovman Powell, Axar Patel, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Anrich Nortje, Khaleel Ahmed
Punjab Kings (Playing XI): Jonny Bairstow, Shikhar Dhawan, Bhanuka Rajapaksa, Liam Livingstone, Mayank Agarwal(c), Jitesh Sharma(w), Harpreet Brar, Rishi Dhawan, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Arshdeep Singh
दिल्ली ने अपनी प्लेइंग XI में 2 बदलाव करते हुए चेतन सकारिया की जगह खलील अहमद और के एस भरत की जगह सरफराज की एंट्री कराई है.
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली पहली पारी का आगाज करेगी.
अब से थोड़ी ही देर में दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस होगा. देखना दिलचस्प होगा कि टॉस की बाजी कौन जीतता है.
डेविड वॉर्नर को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्यों माना जाता है इस बात को कंगारू ओपनर ने एकबार फिर साबित करके दिखाया है. राजस्थान के खिलाफ 52 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के साथ ही वॉर्नर ने आईपीएल 2022 में 400 रनों के आंकड़े को भी पार किया. वॉर्नर ने यह कारनामा आठवीं बार करके दिखाया है. और पढ़ें
नमस्कार! स्वागत है आपका आज के हमारे लाइव ब्लॉग में. आज सीजन में दूसरी बार दिल्ली पंजाब के सामने होगी. पंजाब यह मैच जीतकर दिल्ली से अपनी पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी. इन दोनों टीमों ने अबतक कुल 29 मैच खेले हैं जिसमें 15 बार पंजाब तो 14 बार दिल्ली विजेता रही है. देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली आज का मैच जीतकर बराबरी कर पाती है कि नहीं. प्लेऑफ के नजरिये से भी आज का मैच बहुत खास है. मैच से जुड़ी सारी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिये.
TEAMS | M | W | L | NRR | Pts |
---|---|---|---|---|---|
GT | 14 | 10 | 4 | 0.316 | 20 |
RR | 14 | 9 | 5 | 0.298 | 18 |
LSG | 14 | 9 | 5 | 0.251 | 18 |
RCB | 14 | 8 | 6 | -0.253 | 16 |
DC | 14 | 7 | 7 | 0.204 | 14 |
PBKS | 14 | 7 | 7 | 0.126 | 14 |
KKR | 14 | 6 | 8 | 0.146 | 12 |
SRH | 14 | 6 | 8 | -0.379 | 12 |
CSK | 14 | 4 | 10 | -0.203 | 8 |
MI | 14 | 4 | 10 | -0.506 | 8 |