कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत क्यों किया था? उसका जवाब मिल गया है. दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश में जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा करने का प्रमुख कारण हमारी बात को लोकसभा में नहीं सुना जाना है. उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा में कई बार मुद्दों को उठाने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का कर्जा माफ करने की बात हो या और मुद्दे हों तो जादू से हमारा माईक ऑफ हो जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लगाना हिंदुस्तान के इतिहास में किया गया सबसे खराब काम है. उन्होंने कहा कि इससे किसान, मजदूर, युवाओं और छोटे दुकानदारों को कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी और जीएसटी से केवल दो लोगों को फायदा हुआ है, ये वही लोग हैं, जिन्होंने इन लोगों के पीछे लगाम बांध रखी है.
पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से आठ चीनी पिस्तौलें, 60 गोलियां और दो किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारत में तस्करी कर लाया गया था. पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के हवलियां गांव निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की खेप की तस्करी की जाएगी.
श्रद्धा वाल्कर हत्या कांड मामले में हर दिन चौंका देने वाले खुलासे हो रहें हैं. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को श्रद्धा की अंगूठी मिली है जिसे आफताब ने अपनी नई गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दी थी. पुलिस इस अंगूठी को अहम सबूत के रूप में देख रही है.
क्या राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार नहीं बचेगी? क्या कांग्रेस सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने का मौका देगी? दरअसल यह सवाल हम इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गद्दार वाले बयान पर कांग्रेस आलाकमान नाराज है. गांधी परिवार के बेहद करीबी नेता जयराम रमेश ने कहा कि सीएम के सवाल पर कठोर फैसले लिए जा सकते हैं. जयराम ने कहा कि व्यक्ति का महत्व नहीं है. व्यक्ति आते जाते रहते हैं. वरिष्ठ नेता हैं, युवा नेता हैं, बुजुर्ग नेता हैं, इससे कुछ नहीं होता. संगठन सबसे ऊपर है. संगठन को जो मजबूत करेगा, नेतृत्व की ओर से वही हल निकाला जाएगा.
गुजरात विधानसभा के पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रचार आखिरी दौर में है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी धुंआधार रैली कर रहे हैं. रविवार को गुजरात के खेड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात लंबे समय तक आतंकवाद का निशाना बना रहा. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त आतंकवाद चरम पर था. उन्होंने यहां तक दावा किया कि कांग्रेस आतंकियों को 'वोट बैंक' की तरह देखती है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ करार देते हुए कहा कि वह खुद को गरीब बताकर सहानुभूति जुटाते हैं. गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देडियापाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने दावा किया कि वह खुद ‘‘सबसे गरीब और अस्पृश्य जाति’’ से आते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो आपको लोकतंत्र नहीं मिलता. और आप जैसे लोग हमेशा गरीब होने का दावा करते हैं. मैं भी गरीब हूं. मैं सबसे गरीब लोगों में से आता हूं. मैं अस्पृश्य जाति से आता हूं. कम से कम लोग आपकी चाय पीते हैं. लोग मेरी तो चाय तक नहीं पीते.’’
जनता दल (यूनाइटेड) की बिहार इकाई के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के विभिन्न शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में फिर से जदयू प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए. जदयू के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने कुशवाहा को सर्वसम्मति से लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. वैशाली जिले के पूर्व विधायक कुशवाहा को पिछले साल तब पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था जब जदयू के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने अनुरोध किया था कि उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए.
गुजरात में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल ने मुसलमानों को पुरे मुल्क में बदनाम किया. जब मुल्क में कोविड शुरू हुआ था, तब सबसे पहले मुस्लिमों को बदनाम करने का काम किया. तबलीगी जमात को बदनाम किया गया. जहांगीरपुरी में जब गड़बड़ हुई तो वहां पर बुलडोजर चलवा दिया.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया. इस दौरान कई यात्री ब्रिज से नीचे गिर गए. खबर है कि पुल की ऊंचाई करीब 60 फिट थी. इस हादसे में करीब 20 यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं. जिनमें से 8 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चाहे कितने भी सैनिक तैनात किए जाएं, जब तक कश्मीर मुद्दा हल नहीं हो जाता तब तक सरकार सकारात्मक परिणाम नहीं देख पाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम देश को बीजेपी का भारत नहीं बनने देंगे. ये गांधी-नेहरू का देश है.
RJD नेता लालू प्रसाद यादव किडनी का ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुर पहुंच गए हैं. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनका अभिवादन करते हुए एक इमोशनल ट्वीट किया है. 74 वर्षीय लालू यादव कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं. सिंगापुर में रह रही उनकी बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट करेंगी.
मध्य प्रदेश के कटनी में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर 6 बदमाशों ने बैंक में रखा 16 किलो सोना और साढ़े 3 लाख से अधिक की नगदी को लूट लिया. इसके पहले बैंक कर्मियों से लुटेरों ने जमकर मारपीट की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स उत्तर प्रदेश के बदायूं से गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार की रात गुजरात ATS ने युवक को गिरफ्तार किया. इस प्रकरण में गुजरात की एक लड़की और लड़के का नाम भी आया है. बदायूं से पकड़ा गया युवक का नाम अमन सक्सेना है. अमन ने किस मकसद से धमकी दी, इसकी जांच की जा रही है. गुजरात ATS इन सभी की तलाश में लगी थी.
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को दिल्ली के वजीरपुर में रैली किया. जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज का वीडियो वायरल होने को लेकर कहा कि रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हो गए हैं. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि तिहाड़ जेल मसाज पार्लर बन गया है. उन्होंने तिहाड़ जेल में एक मालिश केंद्र खोला है और एक बलात्कारी को चिकित्सक बना दिया है.
चीन की सख्त COVID-19 नीति के खिलाफ 26 नवंबर की रात चीन के शंघाई में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, इसमें लोगों को कोविड संबंधी चीनी सरकार के प्रतिबंधों के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. यह प्रदर्शन उरुमकी में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत और नौ लोगों के घायल होने के बाद शुरू हुआ. इस कड़ी में कोविड नीति पर रोष व्यक्त करते हुए चीनी नागरिक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे.
Adani Row: सोनिया का सरकार पर हमला, कहा- अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में जनता का नुकसान किया
Big blow for Adani in UP: अब योगी सरकार ने दिया अडानी ग्रुप को बड़ा झटका, इतने करोड़ का हुआ नुकसान!
MCD Mayor Election: दिल्ली में फिर नहीं हो सका मेयर का चुनाव, मनीष सिसोदिया की 'भविष्यवाणी' हुई सच
UP में अब निजी डायग्नोसिस सेंटरों पर मुफ्त में जांच करा सकेंगी गर्भवती महिलाएं, ई-वाउचर से मिलेगी सुविधा
FIR against Baba Ramdev: विवादित बयान देकर बुरे फंसे बाबा रामदेव, FIR दर्ज
Budget Session Update: अडानी मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
Adani Group crisis: अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, की ये मांग...
Adani-Hindenburg Row: अडानी ग्रुप पर कार्रवाई और पीएम की चुप्पी पर कांग्रेस ने पूछे तीन सवाल
KCR Nanded Rally: 'मेक इन इंडिया' और किसानों के मुद्दे पर CM KCR का केंद्र पर वार...
Assam: बाल विवाह के खिलाफ अभियान के तहत हुईं 2,278 गिरफ्तारियां, विपक्ष ने साधा निशाना