तिहाड़ जेल में बंद आफताब ने सेल के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों से गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनाव के बारे में पूछा. उसने उनसे पूछा कि दिल्ली और गुजरात में कौन जीत रहा है, किसकी सरकार बन रही है.
पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक गुजरात में बीजेपी सातवीं बार सरकार बनाने जा रही हैं. वहीं, चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बावजूद आम आदमी पार्टी सत्ता तो दूर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर नहीं आ रही है. उधर, कांग्रेस के लिए भी यहां से कोई अच्छी खबर नहीं आ रही है.
पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में बीजेपी-कांग्रेस के बीच विधानसभा चुनाव में कांटे टक्कर होने का अनुमान है. वहीं आप का अधिकतर एग्जिट पोल्स में खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है. बता दें राज्य में कुल 68 विधानसभा सीटे हैं.
पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में गुजरात में BJP लगातार सातवीं बार सत्ता में आती दिख रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में AAP और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं, अगर MCD की बात करें तो वहां 15 साल के बाद पहली बार BJP को मात मिलती दिख रही है. यहां AAP को 170 के करीब सीटें मिल सकती हैं.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को झटका लगा है. लखीमपुर खीरी मामले में कोर्ट ने उन्हें आरोप मुक्त करने से इनकार कर दिया है. आशीष पर मंगलवार को आरोप तय किए जाएंगे.
देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में 13,404 पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर सोमवार से आवेदन शुरू हो चकु है. वहीं, उम्मीदवार 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
छावला गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल हुई है. पीड़िता को भयंकर यातनाएं देकर मारने के लिए निचली अदालत और हाईकोर्ट ने 3 लोगों को फांसी की सज़ा दी थी, लेकिन इसी साल 7 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था. मुकदमे के दौरान 'अनामिका' कह कर पुकारी गई पीड़िता के माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू याचिका दाखिल की है.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 31.64% मतदान दर्ज किया गया. कुढ़नी (बिहार) में 37%, पदमपुर (ओडिशा) में 46.96%, सरदारशहर (राजस्थान) में 36.68%, रामपुर (यूपी) में 19.01%, खतौली में 33.20% और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 50.83% मतदान हुआ.
Gujarat Elections 2022 : गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 34.74 फीसदी वोटिंग.
छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में 4 घंटे बिजली कटने से बीती रात 4 शिशुओं की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- मैंने स्वास्थ्य सचिव को जांच दल गठित करने का निर्देश दिया है. अधिक जानकारी लेने के लिए अंबिकापुर अस्पताल जा रहे हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर में एक चार मंजिला इमारत गिरी. घर पहले से ही खाली होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई. खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
Mainpuri Bypolls : समाजवादी पार्टी (एसपी) उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि समाजवादी पार्टी ही मैनपुरी उपचुनाव जीतेगी. लोगों को एहसास हो गया है कि बीजेपी गलत तरीके से चुनाव लड़ रही है, इसलिए चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें इसका जवाब मिलेगा.
तमिलनाडु : पूर्व डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम (O Panneerselvam) ने चेन्नई के जया मेमोरियल में पूर्व सीएम जे जयललिता (former CM J Jayalalithaa) को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर हम एकजुट होंगे तो ही पार्टी को एक साथ आगे बढ़ा सकते हैं."
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद: महाराष्ट्र के मंत्रियों के दौरे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा- हमने उन्हें पहले ही बता दिया है कि यह कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा करेगा इसलिए यह वहां आने का सही समय नहीं है. मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि मामला अदालत में है और इसे कानूनी रूप से लड़ें.
Gujarat Assembly Elections 2022 : AAP के सीएम उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Gujarat Elections 2022 - PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने 100 साल की उम्र में वोट डाला. हीराबेन व्हीलचेयर पर बैठकर पोलिंग बूथ तक पहुंची.
Gujarat Assembly elections 2022 : अहमदाबाद में PM नरेंद्र मोदी के भाई सोमाभाई मोदी ने अपना वोट डाला. सोमाभाई ने भी राणिप के निशान पब्लिक स्कूल में वोट डाला.
Bypolls Voting Percentage : मैनपुरी संसदीय सीट उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 18.72 फीसदी मतदान . वहीं, कुढ़नी (बिहार) में 24%, पदमपुर (ओडिशा) में 29.73%, सरदारशहर (राजस्थान) में 19.87%, रामपुर (यूपी) में 11.30%, खतौली में 20.70% और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 31.27% मतदान हुआ.
कर्नाटक के शिवमोग्गा में 9 जगहों पर "join CFI" लिखने के संबंध में शिकारीपुरा तालुक के शिरलकोप्पा पुलिस स्टेशन में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. शिवमोग्गा एसपी ने जानकारी दी.
Gujarat Elections 2022 : Gujarat Election: गुजरात चुनाव के दूसरे और फाइनल फेज में 93 सीटों के लिए वोटिंग (Voting) जारी है. सुबह 11 बजे तक कुल 19.17% मतदान दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda) से मुलाकात की.
Gujarat Elections 2022 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), उनके बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह सहित परिवार के सदस्यों ने अहमदाबाद के नारनपुरा में AMC सब-जोनल ऑफिस में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद शाह ने कहा- मैं सभी से वोट देने की अपील करता हूं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवा लड़कियों और लड़कों को वोट देना चाहिए.' वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके परिवार ने अहमदाबाद के एक मंदिर में पूजा की. उनके बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी उनके साथ रहे.
Mainpuri ByElection: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा के सैफई में अभिनव विद्यालय में वोट डाला.
जम्मू-कश्मीर : Hajin-A (Bandipora) और Drugmulla (Kupwara) की डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल का उपचुनाव जारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने कहा- राज्यपाल के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. विधानसभा सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है. प्रतीक्षा करें और देखें कि विपक्ष इससे पहले और बाद में क्या करता है.
अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने Gujarat Assembly Polls के दूसरे चरण के लिए पोलिंग बूथ 95, शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 : गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने कहा- दूसरे चरण में ओबीसी बहुल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. कांग्रेस का सीएम ओबीसी हो सकता है और इसलिए मुझे लगता है कि मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात और यह पूरा क्षेत्र कांग्रेस को वोट देगा. मैं 27 साल के बीजेपी शासन में बदलाव देख रहा हूं.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 : दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi Lt Governor Vinai Kumar Saxena) और उनकी पत्नी नेअहमदाबाद में अपना वोट डाला. सक्सेना ने कहा- यह लोकतंत्र का पर्व है. सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मैंने भी आज मतदान किया. मैं सभी से बड़ी संख्या में बाहर निकलने, मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील करता हूं. गुजरात के लोग स्मार्ट हैं और उन्होंने हमेशा सोच समझकर मतदान किया है. वे इस बार भी ऐसा ही करेंगे.
ByElections 2022 : कुढ़नी (बिहार) में 11%, पदमपुर (ओडिशा) में 8.50%, सरदारशहर (राजस्थान) में 5.27%, रामपुर (यूपी) में 3.97%, खतौली में 6.90% और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 9.89% मतदान .
Mainpuri Byelections 2022: मैनपुरी संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 7.08% मतदान हुआ.
Gujarat Elections 2022 : गुजरात में दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 4.75 % वोटिंग.
गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है
14 जिलों में वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत इस तरह है:-
अहमदाबाद 4.20
आनंद4.92
अरावली 4.99
बनासकांठा 5.36
छोटा उदयपुर 4.54
दाहोद 3.37
गांधीनगर 7.05
खेड़ा 4.50
मेहसाणा 5.44
महीसागर 3.76
पंचमहल 4.06
पाटन 4.33
साबरकांठा 5.26
वडोदरा 4.15
Gujarat Assembly Polls : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के रानिप में निशान पब्लिक स्कूल में वोट डाला. PM ने लाइन में लगकर डाला वोट.
Gujarat Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए निशान पब्लिक स्कूल जा रहे लोगों का अभिवादन करते हुए.
Gujarat Assembly Polls : अहमदाबाद में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने बूथ 95, शिलाज अनुपम स्कूल में वोट डाला.
Gujarat Assembly Polls : गुजरात के कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर ने कहा- बलदेव ठाकोर कलोल से चुनाव लड़ रहे हैं और इसे पुलिस छावनी बना दिया गया है, डर का माहौल है. इससे पता चलता है कि बीजेपी हार रही है और पुलिस और सरकारी तंत्र की मदद से वे मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता और नेता बहादुरी से लड़ेंगे और जीतेंगे. हमारे उम्मीदवार कांति खराड़ी पर कल रात हमला किया गया और 3 घंटे तक उनका पता नहीं चला. हमने चुनाव आयोग को फोन किया, 1.30 बजे गांधीनगर पहुंचे और उन्हें वहां आने के लिए कहा. हमारे अन्य उम्मीदवारों की भी शिकायतें आ रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित निशान पब्लिक स्कूल में वोट डाला. उन्होने जनता से अधिक से अधिक संख्या में घर से बाहर निकलने और वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि खासतौर पर युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में वोट डालें. पीएम गांधीनगर राजभवन में ठहरे हुए हैं जहां से वो पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला.
Bihar ByElection 2022 : कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी. मुजफ्फरपुर में मतदान केंद्र 23-28 का नजारा.
एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति और एक ठोस लोकतंत्र के रूप में, तमाम आंतरिक सामाजिक चुनौतियों के बावजूद भारत दुनिया के कई देशों के लिए एक रोल मॉडल भी है और जुड़ाव का जरिया भी. भारत जर्मनी का एक स्वाभाविक साझेदार भी है. बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत ने दिखाया कि वह विश्व स्तर पर अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. यूक्रेन में रूसी हमले के खिलाफ G20 का संदेश साफ करने के लिए भारत को भी शुक्रिया: Germany’s Foreign Minister Annalena Baerbock
Gujarat Elections 2022 : बोटाद में कांग्रेस नेता भरत सोलंकी ने डाला वोट. उन्होंने कहा- पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में कांग्रेस को भारी समर्थन मिला था. आज, उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में चुनाव हो रहे हैं और आप लंबी कतारें देख सकते हैं. 8 दिसंबर को कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.
अहमदाबाद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए गांधीनगर राजभवन से निशान पब्लिक स्कूल, रानिप पहुंचे. (File Photo)
सैफई, इटावा (उत्तर प्रदेश): समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव में वोट डाला. उन्होंने कहा- "डिंपल यादव (उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार), नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को जितने वोट मिलते थे, उससे तीन गुना ज्यादा वोट से जीतेंगी."
राहुल गांधी ने बयान दिया कि बीजेपी सिया राम नहीं कहती है, वे केवल श्रीराम कहते हैं और पार्टी में कोई महिला विंग नहीं है. इस बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा- राहुल गांधी को RSS के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, RSS में महिला विंग, दुर्गा सेना हैं. हम भारत माता की जय के नारों के साथ कोई भी कार्यक्रम शुरू करते हैं. (File Photo)
वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने कहा- मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं. बीजेपी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त रखी है और गुजरात के विकास के लिए काम किया है. मैं चाहता हूं कि सभी गुजराती बीजेपी को वोट दें. हमें मतदान की ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि चुनाव लोकतंत्र की सुंदरता है.
#GujaratElections2022 के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू. 2.5 करोड़ लोग राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला करेंगे. मध्य और उत्तर गुजरात के 14 जिलों में फैले 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.
गुजरात के अहमदाबाद में हार्दिक पटेल की पत्नी किंजलबेन पटेल ने कहा- यह कांटे की टक्कर नहीं है, हर कोई हार्दिक के साथ है. हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हार्दिक को चुनौतियां पसंद हैं और वह इस चुनौती से भी पार पा लेंगे. वह निश्चित रूप से जीतेंगे. बता दें कि हार्दिक को बीजेपी ने वीरमगाम से प्रत्याशी बनाया है.
Mainpuri Lok Sabha by-polls : समाजवादी पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने इटावा के अभिनव विद्यालय में वोट डाला. उन्होंने कहा- एसपी भारी अंतर से जीतने जा रही है. किसी दूसरे राजनीतिक दल से कोई मुकाबला नहीं है.
आजम खान का आरोप - आम लोगों से बर्बरता की जा रही है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उन्हें पीटा जा रहा है. पुलिस कॉलोनियों में जा रही है और लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने के लिए कह रही है. एक कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों को बंद कर लिया और डर के मारे पलायन कर गए. हर जगह बोल रहे हैं कि वोट मत डालो.
Chhattisgarh Bhanupratappur Assembly Bypolls : छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट उपचुनाव की वोटिंग. कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. हमारी सरकार ने विकास के मानक तय किए हैं. उन कामों को देखकर लोग हमें वोट दे रहे हैं."
हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी की सीटों पर भी वोटिंग आज. हार्दिक पटेल वीरमगाम, गांधी नगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर, वडगाम विधानसभा सीट से जिग्नेश मेवाणी मैदान में हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में ये तीनों सबसे बड़ा चेहरा थे.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग. सुबह 8 बजे से वोटिंग. अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी डालेंगे वोट.
देश में आज उपचुनाव का दिन है. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट व पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग है. एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच कड़ी टक्कर है. एसपी के लिए जहां मैनपुरी सीट साख बचाने की लड़ाई है, वहीं बीजेपी के लिए यह मुलायम की पार्टी के गढ़ में सेंध लगाने के मौके के तौर पर है.
एक संसदीय सीट के अलावा जिन विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें यूपी का रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा का पदमपुर, राजस्थान का सरदारशहर, बिहार का कुढ़नी और छत्तीसगढ़ का भानुप्रतापपुर है. उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
UP News: फेक IFS और IPS बनकर महिला ने बना ली करोड़ों की प्रॉपर्टी, काले कारनामे जान हैरान रह जाएंगे
Hate Speech: 'भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में हेट स्पीच पर कोई समझौता नहीं हो सकता', SC की सख्त टिप्पणी
Honor Killing in UP: अश्लील फोटो भेज बनाया शादी का दबाव तो उतारा मौत के घाट...इस मामले से मचा हड़कंप
Turkey Earthquake: भारत ने तुर्की भेजी राहत सामग्री, तुर्की ने मदद के लिए जताया आभार
Congress Slam TMC: अडानी मुद्दे पर विपक्ष एकजुट नहीं! कांग्रेस ने ममता की चुप्पी पर उठाए सवाल
MP Viral News: ऑटो चालक की जीआरपी पुलिस ने की बेरहमी से पीटाई, वायरल वीडियो पर उठे सवाल
Morning News Brief: तुर्की में भूकंप से 2300 से ज्यादा लोगों की मौत, नफरती भाषण पर SC की सख्त टिप्पणी
Weather Update: सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार, अब गर्मी का टॉर्चर झेलेगी दिल्ली!
Adani row: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- अडानी मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं
PM Modi: राहुल गांधी पर पीएम मोदी का तंज, कहा- HAL के नाम पर भड़काने की ‘साजिश’ रची गई