Sep 02, 2022 10:53 IST
मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' लाएं- राज ठाकरे
मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' लाएं। जनसंख्या नियंत्रण पर भी क़ानून लाएं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाए: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे, पुणे

Sep 02, 2022 10:53 IST
बैठक बहुत ही अच्छे माहौल में हुई, सबका मन अच्छा रहा है- रामगोपाल यादव
दिल्ली में हुई INDIA गठबंधन की बैठक पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "बैठक बहुत ही अच्छे माहौल में हुई. सबका मन अच्छा रहा है। 12 जनवरी को और होगी तथा शीघ्र ही प्रगति होगी.”
Sep 02, 2022 10:53 IST
राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को UP में छुट्टी का ऐलान- योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.

Sep 02, 2022 10:53 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने अहमदाबाद पहुंचे. जहां उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, "कल मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया... मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे... आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले गिमिक कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है... मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जबतक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदु-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी..."

Sep 02, 2022 10:53 IST
जापान में फिर भूकंप के झटके
Earthquake in Japan: भूकंप से कांपी जपान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6 दर्ज की गई तीव्रता
मंगलवार को जापान में भूकंप के झटके से धरती कांप गई. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई.

Sep 02, 2022 10:53 IST
क्या विकसित भारत किसानों की आय बिना बढ़े बन जाएगा?- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का परिणाम ऐसा होगा जिसमें भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा...भाजपा लगातार इस बात का प्रचार कर रही है कि विकसित भारत बनेगा...क्या विकसित भारत किसानों की आय बिना बढ़े बन जाएगा? देश की अर्थव्यवस्था तभी बेहतर होगी जब किसान और गरीब खुशहाल होगा...नौजवान बड़े पैमाने पर बेरोजगार हुआ है..."
Sep 02, 2022 10:53 IST
पाकिस्तान के पूर्व PM अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, GHQ अटैक केस में किया गया गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व PM और पीटीआई के चीफ इमरान खान आगामी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. दरअसल, उन्हें अब GHQ अटैक केस में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान होना है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राम मंदिर पर सबका अधिकार- कांग्रेस नेता कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, 'राम मंदिर सबका है...सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राम मंदिर के बनने की शुरुआत हुई, तब भाजपा की सरकार थी तो इसे बनाना उनकी जिम्मेदारी थी...राम मंदिर पर सबका अधिकार है.' '
Sep 02, 2022 10:53 IST
Delhi: नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र के ए-ब्लाक स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारीहै. दमकल अधिकारी ने बताया कि मध्याह्न 1151 बजे फैक्ट्री में आग की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. गनीतम की बात यह है कि फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
उद्धव गुट के विधायक रवींद्र वायक के 7 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
भूमि उपयोग की शर्तों में कथित रूप से हेरफेर करके जोगेश्वरी में एक होटल के निर्माण के मामले में उद्धव गुट के नेता और विधायक रवींद्र वायकर और उनके सहयोगियों से संबंधित 7 स्थानों पर ईडी ने मंगलवार को छापेमारी की.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी का मंत्रियों को संदेश
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों सचेत रहने के लिए कहा है. कैबिनेट बैठक से यह खबर निकल कर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा है कि लोग 'श्रद्धा दिखाएं, गुस्सा नहीं'. इसके साथ पीएम मोदी ने अपने नेताओं से भी अपील की है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गैर जरूरी बयान से बचें.
Sep 02, 2022 10:53 IST
4 बजे 'इंडिया' गठबंधन की बैठक, महाराष्ट्र में शीट शेयरिंग पर होगी चर्चा
'इंडिया' गठबंधन की बैठक आज यानी मंगलवार शाम 4 बजे होगी. इस दौरान महाराष्ट्र में शीट शेयरिंग पर चर्चा की जाएगी. खबर है कि महाराष्ट्र में शीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया गया है. तय फॉर्मूला के मुताबिक कांग्रेस-शिवसेना 20-20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, शरद पवार की पार्टी राज्य में 6 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जबकि दो सीटें अन्यू सहयोगी दल को दिया जा सकता है. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
गोवा में 4 साल के बच्चे की सनसनीखेज हत्या, कातिल बनी मां
गोवा में 4 साल के बच्चे की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक महिला ने पति से विवाद के बाद अपने ही 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी. गोवा में महिला ने एक होटल में पूरी घटना को अंजाम दिया. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
तेजस्वी यादव की बढ़ सकती है मुश्किल, नौकरी के बदले जमीन मामले में चार्जशीट दायर
बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ सकती है. दरअसल, नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने चार्जशीट दायर कर दी है. एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. मामले कोर्ट अब आगे की सुनवाई 16 जनवरी को करेगी. खास बात यह है कि ईडी की चार्जशीट में राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव का नाम भी शामिल है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
White House के गेट से टकराई कार, जांच में जुटी US सीक्रेट सर्विस
अमेरिकी अधिकारियों ने 8 जनवरी को व्हाइट हाउस के पास एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. शख्स ने राष्ट्रपति भवन परिसर के बाहरी गेट पर वाहन से टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि घटना के समय राष्ट्रपति जो बाइडेन शहर से बाहर थे. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा कि वाहन को वाशिंगटन पुलिस ने मंजूरी दे दी है, लेकिन ड्राइवर जांच के लिए हिरासत में है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की प्रतिमा का अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम रद्द
राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 17 जनवरी को प्रस्तावित देव विग्रह के नगर भ्रमण कार्यक्रम को मंदिर ट्रस्ट ने रद्द कर दिया है. ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिमा को पूरे अयोध्या नगर में घुमाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. ट्रस्ट उसी दिन राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था करेगा.
Sep 02, 2022 10:53 IST
'इंडिया' गठबंधन को गिरिराज सिंह ने बताया 'स्वार्थों का गठबंधन'
बेगूसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने INDIA गठबंधन पर कहा, 'यह आपसी गठबंधन नहीं है, यह स्वार्थों का गठबंधन है. यह आपसी स्वार्थों की फूट है. कांग्रेस को इस फूट का नुकसान होगा. बंगाल, बिहार, दिल्ली, यूपी, पंजाब, सारे राज्यों की सीटें जोड़ें और फिर देखें कांग्रेस को कितनी सीटें मिलती है. कांग्रेस को खत्म करने की साजिश तो INDI गठबंधन ही कर रहा है.'
Sep 02, 2022 10:53 IST
IndiGo के पैसेंजर्स को झटका, कंपनी ने कुछ सीटों पर बढ़ाए 2000 रुपये तक के एक्स्ट्रा चार्ज
IndiGo ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपनी कुछ चुनिंदा सीटों पर किराया बढ़ाने का फैसला किया है. अब विंडो सीट के लिए पैसेंजर को 2000 रुपये तक का एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा. वहीं आगे की मिडिल सीट के लिए यात्रियों को अब 1500 रुपये तक अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा. पहले एयरलाइंस कंपनी इन सीटों के लिए 150 से लेकर 1500 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज वसूलती थी.
Sep 02, 2022 10:53 IST
ED अधिकारियों पर हमले के बाद कोलकाता पहुंचे जांच एजेंसी के डायरेक्टर
पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता में ED के अधिकारियों की बैठक जारी है. इससे पहले मंगलवार सुबर एजेंसी के डायरेक्टर कलकत्ता पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि 24 उत्तर परगना में ईडी के टीम पर हमले को लेकर कई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. बता दें कि 24 उत्तर परगना में ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख कर घर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान ईडी की टीम पर शाहजहां शेख के सैकड़ों समर्थकों ने हमला कर दिया था.
Sep 02, 2022 10:53 IST
कांग्रेस-शिवसेना की बैठक आज, उद्धव ठाकरे करेंगे सीटों के बंटवारे पर बात
'इंडिया' गठबंधन में सीट बंदवारें का फॉर्मूला तय करने के लिए कांग्रेस के साथ दूसरे दलों की बैठकों का सिलसिला जारी है. इस बीच कांग्रेस और शिवसेना के बाच आज यानी 9 जनवरी को बैठक होगी. इससे पहले कांग्रेस ने 7 और 8 जानवरी को आरजेडी और आम आमदी पार्टी के साथ बठकें कर चुकी हैं.
Sep 02, 2022 10:53 IST
दिल्ली पुलिस के 2 पुलिस इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत
दिल्ली पुलिस को 2 इंस्पेक्टरों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है. ये हादसा हरियाणा के सोनीपत में हुआ है. नॉर्थ वेस्ट डिस्टिक स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ ATO इंस्पेक्टर रणवीर की इस दर्दनाक हादसे में मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा बीती रात कुंडली बॉर्डर पर हुआ. कैंटर से हुई टक्कर के बाद पुलिसकर्मियों की कार चकनाचूर हो गई.
Sep 02, 2022 10:53 IST
देहरादून में गैस रिसाव से अफरातफरी, NDRF की टीम मौके पर पहुंची
उत्तराखंड के देहरादून से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां क्लोरीन गैस रिसाव से अफरातफरी मच गया है. बताया जा रहा है कि गैस रिसाव के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. खबर है कि NDRF की टीम मौके पर पहुंची चुकी है. वहीं, दमकल विभाग को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है. हालांकि गैस रिसाव के कारण फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
बांग्लादेश में शेख हसीना की जीत पर क्या बोला अमेरिका?
बांग्लादेश में शेख हसीना की जीत अमेरिका ने गंभीर बयान दिया है. दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कहे जाने अमेरिका ने कहा है कि बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
अखिलेश यादव की सपा कार्यकर्ताओं से अपील...'चुनाव आ गया है, इसलिए...'
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क किया. सोमवार को उन्होंने लखनऊ में कहा कि साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ मुद्दे गिनाए.
Sep 02, 2022 10:53 IST
प्रोफेसर पर 500 लड़कियों ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पीएम मोदी को लिखा पत्र
हरियाणा के सिरसा के एक कॉलेज में पढ़ने वाली 500 लड़कियों ने चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर लड़कियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है. लड़कियों ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि प्रोफेसर ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और फिर उन्हें बाथरूम में ले जाकर उनके प्राइवेट पार्ट्स को टच किया.
Sep 02, 2022 10:53 IST
वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे
वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे

Sep 02, 2022 10:53 IST
सोमवार रहा जनवरी का सबसे ठंडा दिन, न्यूनतम तापमान दो डिग्री कम दर्ज
दिल्ली में सोमवार 8 जनवरी महीने का सबसे ठंडा दिन रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, 6.7 तीव्रता से हिल गई धरती
इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, 6.7 तीव्रता से हिल गई धरती
Sep 02, 2022 10:53 IST
1947 में महाराजा हरि सिंह ने लागू किया था अनुच्छेद 370 - फारूक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'हम अनुच्छेद 370 नहीं लाए. इसे 1947 में महाराजा हरि सिंह द्वारा लागू किया गया था. यह केवल इस डर से किया गया था कि विभाजन के बाद पंजाब के लोग यहां आकर बस जाएंगे और हमारे गरीब लोग इन्हें अपनी ज़मीनें बेच देंगे इन्हें बचाने के लिए उन्होंने ये कानून लाया. नौकरियां केवल स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित थीं. यह धारा 370 थी और आज देखिए आज पता लगा रहा है कि क्या हो रहा है.'
Sep 02, 2022 10:53 IST
बीजेपी के मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
राजस्थान में करणपुर विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद बीजेपी के मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं राजपाल कलराज मिश्र ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
Sep 02, 2022 10:53 IST
राजस्थान उपचुनाव में मिली जीत पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा
करणपुर विधानसभा चुनाव के परिणाम पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'जनता ने बता दिया कि सरकार आचार संहिता का उल्लंघन करके मंत्री बना सकती है लेकिन विधायक नहीं बना सकती. सरकार को मेरी सलाह है कि दिल्ली से पर्ची लाकर आप जो सरकार चला रहे हैं, ये बंद करें और जनता की भावनाओं के अनुरूप सरकार चलाएं.'
Sep 02, 2022 10:53 IST
मां ने ठंड से बचाने के लिए खाट के नीचे जलाई आग, दो जुड़वां बहनों की मौत
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गंभीर रूप से जलने के कारण 5 महीने की दो जुड़वां बहनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चों की मां ने ठंड से बचाने के लिए खाट के नीचे आग जलाई थी. इसके बाद आग फैल गई और दोनों बच्चियां गंभीर रूप से जल गईं. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.