Sep 02, 2022 10:53 IST
Raju Srivastav Funeral Live updates : वे मेरे बहुत करीबी थे - केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से दुखी केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दुख जताते हुए कहा, “राजू श्रीवास्तव मेरे बहुत करीबी थे। जब भी मुंबई में कोई कार्यक्रम होता था तो मैं वहां जाता था। बहुत बार उनसे मेरी मुलाकात हुई थी। मैं योगी सरकार से बात करूंगा राजू श्रीवास्तव की स्मृति में कुछ करें। नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी का भी काम देख रहे थे।”
Sep 02, 2022 10:53 IST
Raju Srivastava Funeral Live updates : पंचतत्व में विलीन हुए राजू
सबको हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हमेशा के लिए मौन हो गए हैं। दिल्ली के निगमबोध घाट में राजू का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिवार, परिजन और फैंस मौजूद थे। सभी ने कॉमेडियन को नम आंखों से विदाई दी।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Raju Srivastav Funeral Live updates : कुछ देर में राजू श्रीवास्तव को दी जाएगी मुखाग्नि
राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंच चुका है। अंतिम यात्रा उनके भाई के घर दशरथपुरी से शुरू से शुरू हुई थी। कुछ ही देर में राजू को मुखाग्नि दी जाएगी।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Raju Srivastav Funeral Live updates : अपनी अंतिम यात्रा पर राजू
राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। एएनआई ने तस्वीरें शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि उनके पार्थिव शरीर को लेकर एक एम्बुलेंस उनके परिवार के साथ निगमबोध घाट की ओर जा रह है। वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Raju Srivastav Funeral Live updates : राजू के घर पहुंचे सुनील पॉल
कॉमेडी स्टार राजू श्रीवास्तव के पुराने दोस्त सुनील पॉल, एहसान कुरैशी कई बड़े सितारे दिल्ली स्थित उनके घर पहुंचे हैं जहां श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर रखा गया है।
Sep 02, 2022 10:53 IST
Raju Srivastav Funeral Live updates : 42 दिन से वेंटिलेटर पर थे राजू श्रीवास्तव
10 अगस्त को जिम में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू पिछले 42 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। राजू के निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। फैंस को अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि राजू अब इस दुनिया में नहीं है।