कोविड महामारी के दौरान दुनिया भर में लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं. हमारे आत्मानिर्भर भारत पैकेज ने बहुत से लोगों की नौकरियां बचाईं. हम विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने इस दौरान अपनी नौकरी गंवाई.
बजट पर पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा. ये बजट बुनियादी ढांचे का विकास करेगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट स्पीच के बाद शेयर बाजार भी मायूस हुआ. ्स्पीच खत्म होने के तुरंत बाद सेंसेक्स करीब 700 अंक तक लुढ़क गया हालांकि बाद में बाजार संभला. दोपहर 1.20 मिनट पर सेंसेक्स में 185 अंकों की बढ़त दिखी.
मोबाइल फोन, चार्जर, कपड़े, जूते-चप्पल, विदेश से आने वाली मशीने सस्ती होंगी
खेती का सामान सस्ता होगा. पूरी खबर यहाँ पढ़े
नौकरीपेशा लोगों की सबसे बड़ी मांग इनकम टैकस में छूट को इस बार भी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अनदेखा कर दिया है. इनकम टैक्स में इस बार भी कोई छूट नहीं मिली. सभी स्लैब पुराने ढाचों पर भी रहेगी. पूरी खबर यहाँ पढ़े
वर्चुअल आय पर 30% टैक्स. यानि क्रिप्टोकरेंसी से आय महंगी होगी. अहम ये है कि घाटा होने पर भी 30% टैक्स देना होगा. पूरी खबर यहाँ पढ़े
इनकम टैक्स में गलतियों को सुधार सकेंगे. नई घोषणा के मुताबिक ITR में दो साल तक सुधार कर सकते हैं. कोऑपरेटिव टैक्स में कमी होगी...दिव्यागों को भी टैक्स में छूट मिली है. पूरी खबर यहाँ पढ़े
अब रिजर्व बैंक साल 2022-23 के लिए डिजिटल करेंसी जारी करेगी. ब्लॉक चेन के जरिए डिजिटल रुपया जारी किया जाएगा. पूरी खबर यहाँ पढ़े
सरकारी खर्च 5.54 लाख करोड़ से बढ़ाकर 7.50 लाख करोड़ किया गया. इसका मतलब ये है कि केन्द्र सरकार का खर्च 35.4 % बढ़ जाएगा
रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. इसके तहत 68 % रक्षा बजट घरेलू उत्पादन के लिए होगा. रक्षा में रिसर्च के लिए 25% अतिरिक्त बजट देंगे. सेना में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी बढ़ाई जाएगी
5G सेवाओं का इंतजार कर रहे लोगों को लिए बड़ी खुशखबरी है. वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया है कि इसी साल देश में 5G की सेवाएं शुरू होगी.
केन्द्र सरकार ने जमीनों की रजिस्ट्री के लिए बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत अब वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन स्कीम चलाया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में किसानों पर जोर दिया गया है. सरका ने गेहूं- धान की MSP पर खरीद के लिए 2.37 करोड़ का फंड बनाया है. इसके अलावा साल 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है.
किसानों को डिजिटल सेवा दी जाएगी, तिलहनों के उत्पादन को बढ़ावा देने का अभियान शुरू किया जाएगा। इसके अलावा देश भर में केमिकल फ्री नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएदा। गंगा के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में इसके पहले चरण की शुरुआत की जाएगी।
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा. उन्होंने बताया कि 75 जिलों में 75 ई बैंकिग केंद्र खुलेंगे
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि जल्द ही देश में 3 करोड़ घरों को हर घर नल जल योजना से जोड़ा जाएगा. जिसमें सभी को शुद्ध पेयजल मिलेगा
अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। अगले 3 वर्षों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे.
गरीबों के जीवन में बदलवा लाना सरकार का बड़ा लक्ष्य. सरकार के प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत की सोच और लक्ष्य को बढ़ावा मिला.
बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा. आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा.
आने वाले सालों में 25 हजार किलोमीटर का हाईवे तैयार किया जाएगा. अगले 3 सालों में 100 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा.
आम बजट पेश होने से पहले ही सरकार ने कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता कर दिया है. इसकी कीमत में 91.50 रुपये की कमी की गई है. हालांकि सरकार ने हवाई ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं. जिससे अब हवाई सफर महंगा होने की आशंका है.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया है. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में सालाना आधार पर जीएसटी से राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 1,38,394 करोड़ रुपये रहा है. सरकार को अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा मंथली जीएसटी कलेक्शन 1,39,708 करोड़ रुपये का हुआ था. जनवरी में हुआ कलेक्शन इस ऑल टाइम हाई से थोड़ा ही कम है
बजट से पहले शेयर बाजार उछाल के साथ खुले हैं. इसमें Sensex 582 पाइंट उठकर 58,597.02 पर पहुंच गया है. वहीं Nifty 156 पाइंट उठकर 17,496 पर पहुंच गया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. यहां से वह संसद जाएंगी, जहां उनको बजट 2022 पेश करना है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि बजट में यह कोशिश रहेगी कि सभी के लिए कुछ ना कुछ हो. कहा गया कि बजट तैयार करते वक्त समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. पंकज बोले कि थोड़ा धीरज रखिए, बजट से सभी लोग बेहद खुश होंगे
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा बजट जनता के सामने पेश करेंगी. इस बार का बजट कई अहम बदलावों का गवाह बनने जा रहा है. ऐसी उम्मीद है कि bUdget 2022 में खेती-किसानी, हेल्थ और टैक्स से जुड़े अहम प्रावधान शामिल हो सकते हैं. लेकिन Budget 2022 में Crypto Bills और Banking Law Amendment जैसे अहम बिलों पर कोई चर्चा नहीं होगी
बजट पेश होने से पहले नए मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. आनंथी नागेशवरम ने देश के आर्थिक खाके पर मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि देश के आर्थिक ढांचे में सुधार हुआ है. देश की अर्थव्सवस्था महामारी के दौर के पहले की स्थिति में पहुंच चुकी है.उन्होंने कहा कि, पहली बार आर्थिक सर्वे में प्याज और टमाटर के दामों को सेकर एक नया चैप्टर बनाया गया है.
सोमवार को BSE इंडेक्स सेंसेक्स 813.94 प्वांइट्स की बढ़त के साथ 58,014.17 अंक पर हुआ बंद. NSE इंडेक्स निफ्टी 237.90 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 17,339.85 अंक पर हुआ बंद.
सोमवार को बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, विप्रो और बजाज फाइनांस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक और इंडसइड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
बजट पेश होने से ठीक पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारत का निर्यात रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर 393 अरब डॉलर हो गया है. अगर बात पिछले एक दशक की करें तो भारत का सालाना निर्यात 250 से $330 अरब के बीच रहा है.
देश से कृषि उत्पादों का निर्यात पिछले वित्त वर्ष (2020-21) में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ तीन लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
राष्ट्रपति ने कहा है कि देश की सुरक्षा पर मेरी सरकार का विशेष ध्यान है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया जा रहा है. 2020-21 में 87 फीसदी उत्पादों में मेक इन इंडिया को प्राथमिकता दी गई. 209 ऐसे सामानों की सूचि जारी की, जिनको विदेश से नहीं खरीदा जाएगा
Budget 2022: वित्त मंत्री का ने किया दिव्यांगों के लिए यह खास ऐलान, मिलेगी टैक्स में राहत
'Budget के जरिए किसानों का अपमान'...देखें केंद्र सरकार पर Yogendra Yadav के तीखे वार
Budget 2022: नहीं मिली छूट, अब कैसे बचाएं टैक्स? जानने के लिए देखें editorji
Budget 2022: आपके लिए क्या है Best Investment? जान लें यहां...
Budget 2022 : जानें, Cryptocurrency और Digital Currency में क्या है अंतर?
Budget 2022: वित्त मंत्री ने किए सड़क और रेल से जुड़े कई सारे अहम ऐलान, जानें क्या मिला
Budget पर PM Modi की पहली प्रतिक्रिया, देखें पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें
Budget 2022: अच्छे दिन के लिए करना होगा 25 साल और इंतजार, बजट पर बोली कांग्रेस
Budget 2022: इस बार के बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा?
Budget 2022: अब खत्म हुआ इंतजार! भारत में इसी साल आएगा 5G मोबाइल नेटवर्क