Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
Bhagwant Mann Marriage: आज दूसरी बार दूल्हा बनेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान, सात नहीं लेंगे चार फेरे
पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी ने नेता भगवंत मान आज यानी गुरुवार 7 जुलाई को एक बार फिर शादी के बंधन में बंध रहे हैं. भगवंत मान हरियाणा की कुरूक्षेत्र जिले की रहने वाली डॉ गुरप्रीत कौर के साथ चंडीगढ़ में एक छोटे से समारोह में शादी रचाएंगे. इस समारोह में सिर्फ उनके परिवार वाले ही शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नव दंपति को आशीर्वाद देने समारोह में पहुंचेंगे. बता दें कि साल 2015 में भगवंत मान का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया था. मान के के दो बच्चे भी हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव के बाद पहली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज काशी दौरे (PM Varanasi Visit) पर आ रहे हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र में करीब साढ़े चार घंटे तक रहेंगे. इस दौरान वह नई शिक्षा नीति के संबंध में शिक्षा मंत्रालय के तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही, सिगरा स्टेडियम में 1774 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
एयर एंबुलेंस से दिल्ली पहुंचे लालू यादव, AIIMS में हो रहा इलाज
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए बुधवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें पटना से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया. उनके बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी मीसा भारती भी उनके साथ दिल्ली आए हैं. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ठीक हैं, उनका इलाज हो रहा है, कार्यकर्ता परेशान न हों, लोग उनके लिए दुआ करें.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार त्योहारों को लेकर एक्शन में आ गई है. बुधवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा, बकरीद समेत अन्य आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था की समिझा की, अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ने कहा कि "असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें सतर्क रहना होगा और धार्मिक नेताओं के साथ बातचीत करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कही भी कांवड़ यात्रियों और मोहर्रम का जुलूस आपस में न टकराए इसके लिए पहले से ही रूट तैयार कर लिया जाए.
पीटी उषा, इलैयाराजा समेत ये 4 दिग्गज जाएंगे राज्यसभा, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाली मशहूर एथलीट पीटी उषा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. पीटी उषा के अलावा संगीत उस्ताद इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और वी विजयेंद्र प्रसाद को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर सभी हस्तियों को बधाई दी है.
भारत छोड़कर चीन भागे VIVO के निदेशक झेंगशेन और झांग, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है ईडी
ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच तेज करने के साथ ही चीनी मोबाइल कंपनी vivo के दो निदेशक भारत छोड़कर भाग गए हैं. कहा जा रहा है कि वे वापस चीन चले गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी द्वारा चीनी फर्म के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच तेज करने के बाद विवो के निदेशक झेंगशेन ओउ और झांग जी भारत से भाग गए हैं.
10 रुपए लीटर कम हो सकते हैं खाने के तेल के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के बाद केंद्र सरकार ने खाद्य तेल निर्माता कंपनियों को फौरन कीमत कम करने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने कंपनियों को एक सप्ताह के अंदर दस रुपए प्रति लीटर कीमत कम करने की हिदायत दी है. साथ ही कंपनियों से कहा है कि वे एक ही ब्रांड के खाद्य तेल के लिए पूरे देश में समान एमआरपी रखें.
महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन आज, नए लुक में नजर आए माही
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज (7 जुलाई) 41 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर फैन्स और खेल जगत के दिग्गज उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. वहीं एमएस धोनी अपने बर्थडे पर कुछ अलग ही करते नजर आए. धोनी अपने बर्थडे के मौके पर इंग्लैंड पहुंचे, जहां वो टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन में मैच देखने के लिए पहुंच गए. धोनी की विम्बलडन मैच देखते हुए कई तस्वीरें सामने आईं. इसमें एक फोटो को IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी शेयर किया.
भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। दौरे की शुरुआत 22 जुलाई को होगी। वेस्टइंडीज में टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 के लिए अभी टीम का चयन नहीं किया गया है.
Shah Rukh Khan की फिल्म 'Jawan' में नजर आएंगे Vijay Sethupathi, एक्टर निभाएंगे विलेन का किरदार?
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawav) को लेकर काफी सुर्खियों में है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में साउथ एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी नजर आने वाले है. जो फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे. तमिल निर्देशक एटली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी.