Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. PM Modi Deoghar Visit: बाबा नगरी देवघर में होंगे आज पीएम मोदी, एयरपोर्ट सहित कई प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के देवघर में कदम रखेंगे, यहां वो एम्स और एयरपोर्ट सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला भी रखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ के दरबार जाएंगे और भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेंगे. फिर वो करीब 11 किमी के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. आपको बता दें कि बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने वाले वे पहले प्रधानमंत्री होंगे.
2. गोवा के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल, 2 दिन में 2 नेताओं ने छोड़ी पार्टी
राष्ट्रपति चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपना कुनबा बचाने के मोर्चे पर उलझती दिख रही है. गोवा में विधायकों की बगावत को लेकर पार्टी एक्टिव हुई तो अब उत्तराखंड कांग्रेस में भी हलचल है. उत्तराखंड में कांग्रेस के दो नेताओं ने दो दिन में पार्टी से किनारा कर लिया. देहरादून में पिछले चार दशक से कांग्रेस के लिए काम कर रहे डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने पार्टी के भीतर चल रहे कलह को वजह बताकर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
3. Bihar News: RJD में फिर मची 'खलबली', तेज प्रताप बोले- पापा को चापलूसों की जरुरत नहीं
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक ट्वीट ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है. तेज प्रताप यादव ने अपने ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जल्द कार्रवाई कर पार्टी से बाहर निकालने की धमकी दी है. अपने ट्वीट में तेज ने कहा है कि कुछ लोग लालू यादव की चापलूसी में ज्यादा लगे हुए हैं. ऐसे लोगों को जल्द ही बाहर करेंगे. इसके बाद से ही आरजेडी नेताओं में खलबली मची हुई है.
4 . Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी परिसर मामले में आज वाराणसी कोर्ट में होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष पेश करेगा दलील
काशी के ज्ञानवापी केस में आज जिला जज की कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. जिला जज एके विश्वेश दोपहर 2 बजे से ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में केस की मेरिट पर सुनवाई करेंगे. इस मामले में 4 जुलाई को भी कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसमें मुस्लिम पक्ष ने 52 बिंदुओं पर अपनी दलीलें अदालत के सामने पेश की थीं. आज होने वाली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष कोर्ट के सामने ज्ञानवापी से जुड़ा कानूनी पहलू सामने रखेगा.
5. UP Electricity: नोएडा में बिजली कनेक्शन देने में गड़बड़ी, योगी सरकार ने 3 इंजीनियरों को किया बर्खास्त
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गलत तरीके से टेंपरेरी कनेक्शन देकर बिजली विभाग को करोड़ों की चपत लगाने वाले तीन इंजीनियरों को बर्खास्त कर दिया गया है. इसमें एक अधिशासी अभियंता, एक एसडीओ और एक जूनियर इंजीनियर शामिल है. सरकार ने इनसे आर्थिक नुकसान के बदले वसूली करने का भी फैसला लिया है. इसके अलावा 14 इंजीनियरों को दंड देते हुए वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है.
6. Kaali Poster Row: फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के मुश्किलें बढ़ी, अब दिल्ली की कोर्ट ने भेजा समन
अब दिल्ली की एक अदालत ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई को समन जारी किया है. उनकी आने वाली फिल्म काली के पोस्टरों और वीडियो में कथित रूप से हिंदू देवी को अनुचित तरीके से चित्रित करने के मामले में लगाई गई याचिका पर कोर्ट ने उनके साथ कुछ अन्य लोगों को तलब किया है. कोर्ट ने मणिमेकलाई को 6 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है.
7. Gujarat Heavy rain: गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 63 की मौत
भारी बारिश ने गुजरात में तबाही मचा दी है. यहां बीते 24 घंटे में 7 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है. वहीं बारिश की वजह से आए बाढ़ से प्रभावित 10 हजार से ज्यादा लोगों को सरकार ने सुरक्षित स्थानों पर भेजा है. वहीं 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
8. Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में 20 जुलाई को हो सकता है नए राष्ट्रपति का चुनाव
शहरी विकास और आवास मंत्री प्रसन्ना रणतुंगा ने सोमवार को घोषणा की है कि 20 जुलाई को श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने जाएंगे. उनके मुताबिक यदि पार्टी नेताओं की बैठक में तय किए गए निर्णय के अनुसार राष्ट्रपति 13 जुलाई को इस्तीफा दे देते हैं तो, 15 जुलाई को संसद बुलाई जाएगी, और राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन 19 जुलाई को स्वीकार किए जाएंगे और नए राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को होगा.
9. IND vs ENG 1st ODI Match : भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज, शाम 5 बजे से खेला जाएगा मैच
टी20 सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा.
10. Vijay Deverakonda-Ananya Panday का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, फिल्म 'लाइगर' में आएंगे नजर
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' का पहला गाना 'अकड़ी पकड़ी' रिलीज हो गया है. गाने में विजय के डांस मूव्स काफी शानदार है. तो वहीं अनन्या का एक्टर के साथ डांस कॉर्डिनेशन भी ज़बरदस्त है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा दावा- हामिद अंसारी के न्यौते पर भारत आकर की जासूसी !