Sunny Deol Bollywood Career : सनी देओल में बॉलीवुड के अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं. उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्में भी दीं. सनी के करियर में हर पड़ाव पर उनसे जुड़ी कई बातों की चर्चा भी हुई लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का रिलेशनशिप भी खूब सुर्खियों में रहा? अगर नहीं, तो इस एपिसोड में आप इसी किस्से को जानेंगे.
जब डिंपल का हाथ थामे दिखाई दिए सनी देओल
साल 2017 में इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया था... इस वीडियो में सनी देओल (Sunny Deol) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) किसी टीनेजर की तरह हाथों में हाथ डाले दिखाई दे रहे थे. वीडियो लंदन का बताया गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पहले दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया था.
ये भी देखें- Om Puri Biography : लोग क्यों कहते हैं कि ओम पुरी जैसा बचपन किसी को न मिले?
वीडियो देखकर सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की वही प्रेम कहानी फिर खबरों में आ गई जिसकी चर्चा 80 के दौर में आम थी. वह दौर जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) शादीशुदा होकर भी टीना मुनीम संग प्यार की पतवार पर सवार थे और अकेली पड़ चुकी डिंपल को साथ मिला था सनी देओल का... 19 अक्टूबर 1957 को सनी देओल का जन्मदिन है जिनका असली नाम अजय सिंह देओल (Ajay Singh Deol) है.
सनी के जन्मदिन पर आज हम जानेंगे इसी लव स्टोरी को जो परवान चढ़कर भी खुलकर सामने न आ सकी... आइए आज का सफरनामा शुरू करते हैं.
80's में परवान चढ़ा डिंपल और सनी का प्यार
जब 80 का दौर आगे बढ़ रहा था तब एक प्रेम कहानी भी जवां हो रही थी... डिंपल कपाड़िया और सनी देओल अर्जुन, मंजिल-मंजिल, आग का गोला, गुनाह और नरसिम्हा जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके थे. दोनों शादीशुदा थे लेकिन दोनों की प्रेम कहानी की चर्चा तब हर अखबार-मैगजीन की हेडलाइन हुआ करती थी.
राजेश खन्ना डिंपल से अलग तो हुए थे लेकिन उन्होंने कभी डिंपल को तलाक नहीं दिया था. हालांकि सनी और डिंपल ने खुद इस रिश्ते का सीक्रेट बनाए रखा. सनी देओल की पूर्व प्रेमिका और बाद में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पत्नी बनीं अमृता सिंह (Amrita Singh) ने भी इस बात को माना था कि सनी डिंपल के साथ रिश्ते में थे.
ये भी देखें- London Beer Flood : लंदन में जब सड़क पर समंदर बनकर बही बीयर, हुई थी 8 की मौत...
उन्होंने कहा था- मुझे लगता है कि उसके (डिंपल) पास खोने को कुछ नहीं है. वो एक भरा पूरा जीवन जी चुकी है. ऐसे में अगर ये रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं भी पहुंच रहा है तो कोई दिक्कत नहीं है. ऐसे रिलेशन से वो खुश है जिसमें यथास्थिति बनी रहनी है.''
टीना मुनीम संग रिलेशन में थे राजेश खन्ना
खैर, डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के प्रेम संबंध पर अमृता के इनडायरेक्ट कॉमेंट ने काफी कुछ सामने ला दिया था. राजेश के घर में तो डिंपल की जगह कोई नहीं ले सका लेकिन डिंपल की जिंदगी में उनके को स्टार सनी देओल आ गए थे. राजेश टीना मुनीम का अफेयर गली गली में चर्चा बटोर रहा था तो सनी और डिंपल की भी खबरें लगातार छपती रहीं.
जल्द ही, रिपोर्ट सामने आईं कि डिंपल अपने पति राजेश खन्ना से अलग होकर को स्टार और बॉयफ्रेंड सनी के साथ खुश थीं. पत्रकार भारती एस प्रधान कहती हैं, सनी डिंपल के इतने करीब हो गए थे कि ट्विंकल और रिंकी उन्हें छोटे पापा कहकर बुलाने लगी थी. सनी ने बाकायदा पति वाला रोल भी निभाया. सिंपल कपाड़िया उनकी ड्रेस डिजायनर बन गई. 2009 में, जब डिंपल की बहन, सिंपल कपाड़िया का निधन हो गया था, सनी डिंपल को दिलासा देने के लिए उनके साथ ही मौजूद थे.
राजेश नहीं चाहते थे कि डिंपल फिल्मों में काम करें
शादी के करीब 10 साल बाद तक डिंपल, राजेश खन्ना की मर्जी के मुताबिक ही जिंदगी जीती रहीं लेकिन फिल्मों में वापसी की उनकी ख्वाहिश ही दोनों के बीच मतभेद और अलगाव की वजह बनी. भावना सोमाया के शब्दों में- दोनों ने बिल्कुल गलत वजहों से एक दूसरे से शादी की थी. दोनों इस रिश्ते में नाकाम साबित हुए. डिंपल करियर के उस मुकाम पर थीं जहां निर्माता उन्हें साइन करने के लिए लाइन में लगे थे लेकिन राजेश के करियर की रफ्तार धीमी हो चली थी.
राजेश-डिंपल कभी तलाक नहीं ले सके
राजेश खन्ना की तरह डिंपल को भी अपनी जिंदगी के फैसले खुद करने का अधिकार था. बस राजेश खन्ना के लिए खुद को बदलकर सच्चाई स्वीकार करना हमेशा मुश्किल रहा. बॉलीवुड न्यूज सर्विस के एडिटर दिनेश रहेजा ने कहा कि 80's में डिंपल और राजेश दोनों तलाक चाहते थे लेकिन डिंपल की मांग थी कि उनकी बेटियों की फाइनेंशियल सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा जाए. तब राजेश खन्ना इस मांग को टालते नजर आए तो डिंपल ने भी तलाक के कागजात पर साइन करने से इनकार कर दिया था.
ये भी देखें- Dr BR Ambedkar's Conversion to Buddhism : अंबेडकर ने क्यों नहीं अपनाया इस्लाम?
गाहे बगाहे बेटियां दोनों के रिश्ते के बीच एक गांठ बनकर आती रहीं और नतीजा ये हुआ कि दोनों ऑफिशियली अलग नहीं हो पाए...
आशीर्वाद के स्टाफ को चुभती थीं टीना मुनीम
एक बार टीना मुनीम ने काका से शिकायत की कि आशीर्वाद का स्टाफ उनको ठीक से अटेंड नहीं करता. आशीर्वाद उस बंगले का नाम था जिसमें राजेश खन्ना रहा करते थे. काकाजी ने स्टाफ में से एक शख्स को बुलाकर पूछा कि टीना की बात कोई क्यों नहीं सुनता. उसने कहा- काकाजी वो भाभीजी नहीं है न... उन्होंने कहा- तो क्या हुआ, कोई कम हैं क्या? इसपर उन्हें जवाब मिला- सर भाभीजी तो सिर्फ डिंपल जी ही हैं.
डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की गुपचुप शादी की खबरें भी खूब उड़ीं. खबरों पर यकीन करें तो सनी और डिंपल ने कई सोशल गैदरिंग और फिल्मी पार्टीज में पति-पत्नी के तौर पर शिरकत भी की.
सनी देओल ने कभी नहीं लिया पत्नी पूजा से तलाक
हालांकि, सनी का रवैया पिता धर्मेंद्र से उलट था जिन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना समाज के खिलाफ जाकर प्रेमिका हेमा मालिनी से शादी की थी. सनी देओल ने पूजा देओल के साथ अपनी शादी नहीं तोड़ने का फैसला किया था. ऐसी खबरें आई कि पूजा ने सनी को दो बेटों, करण देओल और राजवीर देओल के साथ घर छोड़ने की धमकी दे डाली थी, जिसके बाद सनी ने पत्नी और बच्चों के साथ रहने का फैसला किया लेकिन इसके बाद भी डिंपल के साथ उनके संबंध खत्म नहीं हुए.
कई दूसरे लवर्स की तरह, डिंपल कपाड़िया और सनी देओल ने अपने अफेयर को सीक्रेट रखने का फैसला किया. हालांकि उनके अफेयर के बारे में अफवाहें आखिरकार खत्म हो गईं, लेकिन इंडस्ट्री में इसे लेकर एक फुसफुसाहट हमेशा रही. दोनों ने 11 साल तक डेट किया और अगर बातों की मानें दो दोनों अभी भी प्यार करते हैं...
इन अफवाहों को हवा तब मिली जब सितंबर 2017 में, डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की तस्वीरें और वीडियो, मोनाको में छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दीं. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे.
ये भी देखें- Mithun से दुश्मनी, Madhubala के लिए बने मुस्लिम, ऐसी थी Kishore Kumar की लाइफ
यहां ये भी जोड़ दें कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सनी की शादी पूजा से हो गई थी लेकिन धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि 'बेताब' की रिलीज से पहले सनी की शादी की बात सामने आए. इससे सनी की रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था. फिल्म की रिलीज तक पूजा लंदन में ही थी, उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे. बाद में जब न्यूजपेपर्स में सनी की शादी की बात छपी, तब सनी ने शादी की बात से इनकार किया था.
चलते चलते 19 अक्टूबर की दूसरी बड़ी घटनाओं पर एक नजर डाल लेते हैं
1970- भारत में बना पहला मिग-21 विमान भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया.
1917- गणितज्ञ शरदचन्द्र शंकर श्रीखण्डे का जन्म हुआ
2005- सद्दाम हुसैन पर मुकदमा शुरू हुआ