Alcohol Store खुलने के साथ ही सऊदी में हो रहे बड़े बदलाव

By Editorji News Desk
Published on | Jan 25, 2024

सऊदी में हो रहे बदलाव

प्रिंस मोहम्मद की सत्ता पर पकड़ के साथ ही सऊदी अरब कई बदलावों का गवाह बन रहा है.

खुल रहा Alcohol Store

राजधानी रियाद में नॉन मुस्लिम डिप्लोमेट्स के लिए खुलने जा रहा है पहला Alcohol Store

मूवी थिएटर फिर से खुले

35 साल बाद अप्रैल 2018 में 'ब्लैक पैंथर' मूवी दिखाई गई. रियाद का टारगेट 2030 तक 300 से ज्यादा मूवी थिएटर खोलने का है.

Women driving से हटा बैन

जून 2018 महिलाओं की ड्राइविंग पर दशकों से लगा प्रतिबंध हटा और अब महिलाएं भी गाड़ी चला रही हैं.

Male 'guardian' के बिना कीजिए ट्रैवल

2019 में 21 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं को बिना male 'guardian' के पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने और विदेश यात्रा की परमिशन मिली.

Tourism से economy को रफ्तार

प्रिंस ने की 50 द्वीपों को रिसॉर्ट में बदलने के लिए विशाल पर्यटन परियोजना की घोषणा की.

Gender equality से आई क्वालिटी

2018 में पहली बार महिलाओं को मैच देखने के लिए फुटबॉल स्टेडियम में एंट्री मिली और वो बाकी क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही.