AQI डाटा को इन ऐप्स से ट्रैक करें

By Editorji News Desk
Published on | Nov 06, 2023

अपने शहर का AQI ट्रैक करें

अगर आप दिल्ली, हरियाणा जैसे शहरों में रहते हैं...और प्रदूषण से परेशान हैं, जो ठंड और दिवाली में और बढ़ने की उम्मीद है. तो इसे आप ट्रेक कर सकते हैं.

IQAir AirVisual

App Google play store पर उपलब्ध है. सरकारी स्टेशनों के साथ-साथ अपने सेंसर का इस्तेमाल कर 5 लाख से ज्यादा शहरों की एयर क्वालिटी बताता है

SAFAR-Air

ये ऐप भारत की अर्थ साइंस मिनिस्ट्री ने लॉन्च किया है।ऐप को ऐप प्ले स्टोर के साथ-साथ ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है

Plume Labs

ये ऐप NO2, PM 2.5, PM 10 और O3 जैसे खतरनाक प्रदूषकों का डाटा उपलब्ध कराता है

Google Maps से AQI देखें

मैप्स फीचर को iOS और Android दोनों पर ऐप है। इस फीचर को स्थानीय मौसम विभाग के साथ पार्टनरशिप में डिजाइन किया गया है

iPhone14 20 हजार में