अगर आप दिल्ली, हरियाणा जैसे शहरों में रहते हैं...और प्रदूषण से परेशान हैं, जो ठंड और दिवाली में और बढ़ने की उम्मीद है. तो इसे आप ट्रेक कर सकते हैं.
App Google play store पर उपलब्ध है. सरकारी स्टेशनों के साथ-साथ अपने सेंसर का इस्तेमाल कर 5 लाख से ज्यादा शहरों की एयर क्वालिटी बताता है
ये ऐप भारत की अर्थ साइंस मिनिस्ट्री ने लॉन्च किया है।ऐप को ऐप प्ले स्टोर के साथ-साथ ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है
ये ऐप NO2, PM 2.5, PM 10 और O3 जैसे खतरनाक प्रदूषकों का डाटा उपलब्ध कराता है
मैप्स फीचर को iOS और Android दोनों पर ऐप है। इस फीचर को स्थानीय मौसम विभाग के साथ पार्टनरशिप में डिजाइन किया गया है