बच्चों को गलत कंटेंट से बचाने के लिए माता-पिता के लिए टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Feb 26, 2024

जरूरत अंग

आज के दौर में, स्मार्टफोन जीवन का ज़रूरी अंग बन गया है. एडल्ट के साथ-साथ बच्चे भी इसका इस्तेमाल करते हैं.

एडल्ट कंटेंट

आजकल, यह एक चिंताजनक विषय बन गया है कि बच्चे चोरी-छिपे एडल्ट कंटेंट देखने लगते हैं.

लत लगना

हाल ही में, कई रिपोर्ट्स प्रकाशित हुई हैं, जो बच्चों में स्मार्टफोन के जरिए पॉर्न देखने की लत के बारे में चेतावनी देती हैं.

उपाय

बच्चों को एडल्ट कंटेंट से दूर रखने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं.

रिस्ट्रिक्शन

आपको एंड्रॉयड के गूगल प्ले रिस्ट्रिक्शन को चालू करना होगा.

इन तरीकों को यूज़ करें

प्ले स्टोर ऐप खोलें और बाएं कोने में मेनू बटन पर टैप करें.

पैरेंटल कंट्रोल

यहाँ पैरेंटल कंट्रोल का विकल्प चुनने के बाद, इसे पिन डालकर लॉक करना होगा.

इनके लिए भी

YouTube और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पैरेंटल कंट्रोल का विकल्प उपलब्ध होता है.

ट्रैकिंग

इसको चालू करने के बाद आप हर तरह की गतिविधि पर नज़र रख सकते हैं.

हेल्पफुल

आज ही अपने फोन में ये सेटिंग्स कर लें, ताकि आप अपने बच्चों को मोबाइल की गलत आदतों से बचा सकें या उन्हें मोबाइल तक पहुंचने से रोक सकें.