सॉफ़्टवेयर कंपनी BeenVerified ने हाल ही में 10 फोन नंबरों का खुलासा किया है। जिनके कॉल्स का जवाब देने से आपके साथ बड़ा स्कैम हो सकता है
इस नंबर से मेसेज प्राप्त होने के बाद लोगों के बैंक अकाउंट लॉक होने की जानकारी सामने आई
यूजर्स को प्रोडक्ट डिलीवर नहीं होने पर इस नंबर पर कॉल करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद धोकधड़ी हुई
वीज़ा विभाग के रूप में इस नंबर से लोगों को निशाना बनाया गया है
इस नंबर से लोगों को बैंक खाते होल्ड की जानकारी दी गई. जिसके बाद फ्रॉड किया गया
इस नंबर से लोगों को कॉल कर कहा गया की बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. जिसके बाद स्कैम करने की कोशिश की गई
इस नंबर से पीड़ितों को एटी एंड टी रैफ़ल जीतने की झूठी खबर देकर टारगेट किया गया था
इस नंबर से धोकाधड़ी बिजनेस बिगाड़ने को लेकर की गई. यह नंबर एक सामान्य घोटाले की तुलना में "स्क्रीम VI" के लिए एक मार्केटिंग चाल थी
इस नंबर से मुफ्त प्रोडक्ट्स जैसे डायसन वैक्यूम और फर्जी ऑफर तक शामिल हैं
शिकार लोगों ने ने भ्रामक यूएसपीएस डिलीवरी घोटाले के संबंध में इस नंबर से संदेश प्राप्त होने की सूचना दी है
लोगों को इस नंबर से वजन घटाने वाले प्रोडक्ट और पैकेज घोटालों को सस्ते में बेचने को लेकर निशाना बनाया गया