Samsung नए Galaxy A25 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं
A25 5G में राउंडेड कॉर्नर, पतले बेजल्स और डिवाइस के निचले हिस्से में एक मोटी चिन होगी. यह भी उसी रियर डिजाइन के साथ आएगा
Galaxy A25 स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में आएगा: ब्लू, ब्लैक, येलो और लाइट ब्लू
फोन में 6.5-इंच फुल एचडी प्लस सुपर Amoled इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले होगा. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी
6/8 जीबी रैम और 128/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा
50 MP प्राइमरी सेंसर, 8 MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 MP सेंसर होगा। आगे की तरफ, इसमें 13 MPका सेल्फी शूटर होगा
25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mah की बैटरी होगी.