PM मोदी की उन 7 गेमर्स से मुलाकात जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं

By Editorji News Desk
Published on | Apr 11, 2024

PM मोदी

गेमर्स ने PM मोदी के साथ मीटिंग में गेमिंग उद्योग के भविष्य पर चर्चा की, जिससे नए अवसर खुलने की उम्मीद है.

नमन माथुर

नमन ने पीएम के साथ मुलाकात के बाद अपने इंस्टाग्राम पर खबर शेयर की, बड़ी फॉलोअर्स संख्या के साथ.

पायल धारे

पायल, गेमिंग मीटिंग में शामिल होने वाली एकमात्र महिला, PM मोदी के साथ मुलाकात की.

मिथिलेश पाटणकर

मिथिलेश, माइथपैट ने सोशल मीडिया पर बड़ी सब्सक्राइबर संख्या के साथ इंटेल गेमिंग के ब्रांड एंबेसडर बने.

अनिमेश अग्रवाल

अनिमेश उर्फ 8bit_thug ने PM मोदी के साथ ई-स्पोर्ट्स पर चर्चा की, डिटेल्ड वीडियो जल्द ही.

अंशु बिष्ट

अंशु ने PM मोदी के साथ अपनी मुलाकात का अनुभव इंस्टाग्राम पर साझा किया, अच्छी फॉलोअर संख्या.

तीर्थ मेहता

तीर्थ ने गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स पर PM मोदी से उत्साहित चर्चा की, प्लेटफॉर्म X पर साझा किया.

गणेश गंगाधर

गणेश ने PM से मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया पर अपडेट दिया, नए यूट्यूबर के रूप में उभर रहे हैं.