Noise ने नई स्मार्टवॉच NoiseFit Twist Go लॉन्च कर दी है. जानें डिटेल्स

By Editorji News Desk
Published on | Mar 01, 2024

Noise

Noise ने हाल ही में Buds N1 TWS और ColorFit Macro स्मार्टवॉच लॉन्च की है

भारतीय कंपनी

यह नई स्मार्टवॉच एक भारतीय कंपनी द्वारा बनाई गई है और इसमें एक स्टाइलिश डिजाइन है

लॉन्च डेट

28 फरवरी को, कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. लेकिन यह पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट हो चुकी है

कीमत

इस नॉइज स्मार्टवॉच की कीमत 1,199 रुपये है. इसे अमेजन या कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है

आकर्षक रंग

यह स्मार्टवॉच Silver Grey, Jet Black, Rose Pink, Silver Link, Gold Link, Black Link, Elite Silver और Elite Black रंगों में उपलब्ध है

वॉच डिज़ाइन

NoiseFit Twist Go का मेटलिक यूनीबॉडी डिजाइन है. इसके बगल में एक मल्टी-फंक्शन बटन है

डिस्प्ले

यह स्मार्टवॉच 1.39 इंच का एलसीडी डायल से लैस है, जो आपको अपनी पसंद के अनुसार 100 से ज़्यादा वॉच फेस को चुन सकते हैं

फीचर्स

यह स्मार्टवॉच अनेक आकर्षक फीचर्स से लैस है, जिनमें ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूजिक प्लेयर, अंतर्निहित कैल्कुलेटर, मौसम अपडेट और वॉइस असिस्टेंट शामिल हैं

हेल्थ फीचर्स

स्मार्टवॉच में SpO2 ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स भी हैं