Noise ने ColorFit Pro 5 को भारत में लॉन्च किया है. 7 दिनों तक चलने वाली बैटरी लाइफ, इमरजेंसी SOS फीचर, IP68 वॉटर रेसिस्टेंस है
ColorFit Pro 5 की कीमत 3,999 रुपये है और इसे 20 नवंबर से खरीदा जा सकेगा
Noise ColorFit Pro 5 में 1.85 इंच का ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 390 x 450 पिक्सल है
Noise ColorFit Pro 5 में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं. और कई हेल्थ ट्रेकर्स भी हैं
Noise ColorFit Pro 5 में ब्लूटूथ कॉलिंग है.
IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस है, जिसका अर्थ है कि यह धूल और पानी से सुरक्षित है
यह स्मार्टवॉच महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकिंग सुविधा देती है