Noise ColorFit Pro 5 लॉन्च

By Editorji News Desk
Published on | Nov 17, 2023

Noise ColorFit Pro 5

Noise ने ColorFit Pro 5 को भारत में लॉन्च किया है. 7 दिनों तक चलने वाली बैटरी लाइफ, इमरजेंसी SOS फीचर, IP68 वॉटर रेसिस्टेंस है

ColorFit Pro 5 की कीमत

ColorFit Pro 5 की कीमत 3,999 रुपये है और इसे 20 नवंबर से खरीदा जा सकेगा

डिस्प्ले

Noise ColorFit Pro 5 में 1.85 इंच का ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 390 x 450 पिक्सल है

स्पोर्ट्स मोड और ट्रेकर्स

Noise ColorFit Pro 5 में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं. और कई हेल्थ ट्रेकर्स भी हैं

ब्लूटूथ कॉलिंग

Noise ColorFit Pro 5 में ब्लूटूथ कॉलिंग है.

IP68 वॉटर रेसिस्टेंस

IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस है, जिसका अर्थ है कि यह धूल और पानी से सुरक्षित है

पीरियड ट्रैकिंग:

यह स्मार्टवॉच महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकिंग सुविधा देती है