Netflix: प्लान महंगा; पासवर्ड-शेयरिंग पर रोक के बाद फैसला

By Editorji News Desk
Published on | Oct 17, 2023

10 करोड़ सब्सक्राइबर्स जोड़ने का प्लान

Netflix इस साल 10 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को जोड़ने की तैयारी में है. इसलिए पासवर्ड-शेयरिंग पर रोक लगाई

AD-free प्लान की कीमत बढ़ेगी

इससे विज्ञापन-मुक्त प्लान चुनने वाले यूजर्स बढ़ेंगे. पासवर्ड शेयरिंग बंद होने के बाद ज्यादातर लोग चुन रहे.

Netflix ने Reliance Jio से डील की थी

कुछ महीने पहले Netflix ने Reliance Jio के साथ एक डील की थी. जिसके तहत स्ट्रीमिंग सर्विस को जियो के प्रीपेड प्लांस के साथ बंडल किया गया

Netflix का रेवेन्यू बढ़ेगा

सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में विज्ञापन स्तर से लगभग 188.1 मिलियन डॉलर का राजस्व आने की उम्मीद है

Ad Free प्लान की कीमत

Ad Free प्लान की कीमत लगभग, 1,000 रुपये से शुरू होगी. वहीं Ad के साथ ये ₹580 का हो सकता है