Netflix इस साल 10 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को जोड़ने की तैयारी में है. इसलिए पासवर्ड-शेयरिंग पर रोक लगाई
इससे विज्ञापन-मुक्त प्लान चुनने वाले यूजर्स बढ़ेंगे. पासवर्ड शेयरिंग बंद होने के बाद ज्यादातर लोग चुन रहे.
कुछ महीने पहले Netflix ने Reliance Jio के साथ एक डील की थी. जिसके तहत स्ट्रीमिंग सर्विस को जियो के प्रीपेड प्लांस के साथ बंडल किया गया
सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में विज्ञापन स्तर से लगभग 188.1 मिलियन डॉलर का राजस्व आने की उम्मीद है
Ad Free प्लान की कीमत लगभग, 1,000 रुपये से शुरू होगी. वहीं Ad के साथ ये ₹580 का हो सकता है