Jio का नया धाँसू प्लान: अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और 15 OTT सब्सक्रिप्शन

By Editorji News Desk
Published on | May 13, 2024

नया प्लान

Jio ने मनोरंजन के शौकीनों के लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है - Ultimate Streaming Plan. यह नया पोस्टपेड प्लान केवल ₹888 प्रति माह का है.

15 OTT

नया Jio प्लान में 15+ OTT ऐप्स, अनलिमिटेड कॉल और 30Mbps डेटा मिलेगा.

OTT एप्प

प्लान में यूजर्स Jio Cinema Premium, Netflix (Basic), Prime Video (Lite), Disney+ Hotstar को यूज कर सकते हैं.

Jio Fiber

Jio Air Fiber और Jio Fiber यूजर्स के लिए Jio ने एक शानदार नया प्लान पेश किया है.

इंटरनेट डाटा

Jio ने अपनी नई अनलिमिटेड प्लान्स की घोषणा की है, जिसमें Jio Air Fiber यूजर्स को 1,000 GB तक डेटा और Jio Fiber ग्राहकों को 3,300 GB तक डेटा मिलेगा.

TV चैनल्स

इसमें यूजर्स को 800 से अधिक डिजिटल टीवी चैनलों का अद्भुत अनुभव मिलेगा. यह प्लान उन सभी यूजर्स के लिए एकदम सही है जो मनोरंजन के शौकीन हैं.

300Mbps वाला प्लान

तेज रफ्तार चाहिए? 300Mbps वाला प्लान लें! ₹1499 में मिलता है यह शानदार प्लान, जिसमें आपको मिलती है अनलिमिटेड इंटरनेट स्पीड और ढेर सारे OTT बेनिफिट्स.