जियो का नया सस्ता फोन जल्द होगा लॉन्च, BIS की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट.
जियो मोबाइल सेगमेंट में धूम मचाने वाला है. जियो जल्द ही एक नया सस्ता फोन लॉन्च करेगा.
यह फोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस जियो का आने वाला फोन Jio Bharat B1 का अपग्रेडेड वर्जन होगा.
जियो ने पिछले साल सितंबर में भारत में अपना सबसे सस्ता फोन, Jio Bharat B1 लॉन्च किया था.
यह फोन 4G कनेक्टिविटी और यूपीआई पेमेंट सुविधा से लैस है.
जियो का Jio Bharat B2 फोन BIS वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है.