Jio Bharat B2: जानिए इस फोन में क्या होगा खास

By Editorji News Desk
Published on | Feb 19, 2024

रिलायंस जियो लॉन्च

जियो का नया सस्ता फोन जल्द होगा लॉन्च, BIS की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट.

सस्ता मिलेगा मोबाइल

जियो मोबाइल सेगमेंट में धूम मचाने वाला है. जियो जल्द ही एक नया सस्ता फोन लॉन्च करेगा.

BIS

यह फोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.

Jio Bharat B1

सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस जियो का आने वाला फोन Jio Bharat B1 का अपग्रेडेड वर्जन होगा.

Jio

जियो ने पिछले साल सितंबर में भारत में अपना सबसे सस्ता फोन, Jio Bharat B1 लॉन्च किया था.

4G फोन

यह फोन 4G कनेक्टिविटी और यूपीआई पेमेंट सुविधा से लैस है.

Jio Bharat B2

जियो का Jio Bharat B2 फोन BIS वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है.