WhatsApp, Telegram आपको मुसिबत में डाल सकते हैं. ये ऐप्स हमारी लोकेशन को बिना जारी के आगे पहुंचा सकते हैं. जिससे IP पता रिवील होने का खतरा होता है.
P2P कनेक्शन से IP एड्रेस ट्रेक हो सकता है. P2P प्राइवेट कॉल्स होती हैं, जिसमें थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करके IP एड्रेस देखा जा सकता है.
Settings चुनें, अब Privacy-Security पर क्विक करें और फिर कॉल्स प्राइवेसी सेक्शन पर जाएं, यहां पीयर-टू-पीयर सेक्शन में Never पर टैप करें
WhatsApp के पास P2P कनेक्शन को डिसेबल करने की क्षमता नहीं है. हालांकि, वॉट्सऐप कॉल में आपके आईपी एड्रेस की सुरक्षा के लिए एक फीचर है
सिग्नल पर पी2पी कनेक्शन डिसेबल करने का विकल्प नहीं है, उसके पास 'ऑलवेज रिले कॉल्स' का विकल्प है
फेसबुक मैसेंजर पर पी2पी कॉल को डिसेबल करने का विकल्प नहीं है।
iOS डिवाइसेस पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं है