WhatsApp-Telegram से लीक हो रहा IP एड्रेस?

By Editorji News Desk
Published on | Nov 06, 2023

WhatsApp-Telegram पर सतर्कता

WhatsApp, Telegram आपको मुसिबत में डाल सकते हैं. ये ऐप्स हमारी लोकेशन को बिना जारी के आगे पहुंचा सकते हैं. जिससे IP पता रिवील होने का खतरा होता है.

कैसे हो सकता है IP एड्रेस ट्रेक ?

P2P कनेक्शन से IP एड्रेस ट्रेक हो सकता है. P2P प्राइवेट कॉल्स होती हैं, जिसमें थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करके IP एड्रेस देखा जा सकता है.

Telegram पर IP एड्रेस को छुपाएं

Settings चुनें, अब Privacy-Security पर क्विक करें और फिर कॉल्स प्राइवेसी सेक्शन पर जाएं, यहां पीयर-टू-पीयर सेक्शन में Never पर टैप करें

WhatsApp

WhatsApp के पास P2P कनेक्शन को डिसेबल करने की क्षमता नहीं है. हालांकि, वॉट्सऐप कॉल में आपके आईपी एड्रेस की सुरक्षा के लिए एक फीचर है

Signal

सिग्नल पर पी2पी कनेक्शन डिसेबल करने का विकल्प नहीं है, उसके पास 'ऑलवेज रिले कॉल्स' का विकल्प है

facebook मैसेंजर

फेसबुक मैसेंजर पर पी2पी कॉल को डिसेबल करने का विकल्प नहीं है।

Apple Facetime

iOS डिवाइसेस पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं है

AQI डाटा ट्रैक करें