Instagram नहीं लेगा पर्सनल डेटा

By Editorji News Desk
Published on | Oct 19, 2023

लॉन्च किया नया फीचर

मेटा ने Activity Off -Meta Technology फीचर जारी किया. इस फीचर से यूजर का डेटा लीक नहीं होगा.

Facebook पर पहले से है फीचर

पहले off-Facebook activity information के नाम से जाना जाता था.

फीचर कैसे काम करता है

जैसे किसी ऑनलाइन स्टोर पर जाएंगे. फीचर की मदद से- आपने स्टोर का कौन सा पेज देखा, स्टोर पर कितना समय बिताया, कौन से प्रोडक्ट्स देखे ये सब स्टोर नही

फीचर ऑन करें

इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर जाएँ, प्रोफ़ाइल सेटिंग्स पर टैप करें, प्राइवेसी पर टैप करें, एक्टिविटी ऑफ़ मेटा टेक्नोलॉजीज पर टैप करें, स्विच को ऑन करें

Activity Off Meta Technologies

चालू करने से आपके Instagram अकाउंट की प्राईवेसी को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है

watch Under ₹3000