iPhone 15 पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट! Flipkart सेल में ₹14000

By Editorji News Desk
Published on | Apr 15, 2024

हजारों की छूट

नया iPhone 15, iPhone 14 के मुकाबले कई शानदार अपग्रेड्स के साथ आता है, और अब आप इसे 14 हज़ार रुपये की भारी छूट पर भी खरीद सकते हैं!

Flipkart Mega Savings Sale

Flipkart Mega Savings Sale जोरों पर है! यह शानदार सेल 15 अप्रैल तक चलेगी. इस बिक्री का मुख्य आकर्षण है iPhone 15

बैंक ऑफर्स

Flipkart Mega Savings Sale में कई बैंक शानदार ऑफर्स दे रहे हैं. इनमें HDFC बैंक भी शामिल है, जो 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक दे रहा है.

एक्सचेंज ऑफर

क्या आप अपना पुराना फोन बेकार समझ रहे हैं? अब चिंता न करें! Flipkart पर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके नया iPhone 15 खरीद सकते हैं.

iPhone 15 कीमत

Flipkart पर iPhone 15 अब केवल ₹65,999 में उपलब्ध है, जो कि इसकी मूल कीमत ₹79,990 से ₹14,000 कम है.

iPhone 15 डिस्प्ले

iPhone 15 में 6.1 इंच का शानदार Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो Ceramic Shield से सुरक्षित है.

iPhone 15 कैमरा

यह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. जिसमे 48MP का प्राइमरी कैमेरा है और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है.