WhatsApp पर बार-बार एक ही तरह के संदेश भेजने से बातचीत बोरिंग हो सकती है
चलिए जानते हैं की आप अपनी चैट मैं स्टीकर्स का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, अपनी खुद की तस्वीरों से स्टिकर बनाकर उन्हें भेज सकते हैं
आप किसी भी फोटो को क्रॉप करें, जैसे किसी दोस्त की या फैमिली की या कोई भी अन्य फोटो को
फोटो का बैकग्राउंड हटाएँ आप विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन बैकग्राउंड रिमूवर ऐप का उपयोग करके आसानी से फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं
स्टीकर पैक बनाने के लिए वॉट्सऐप खोलें और स्टिकर्स के ऑप्शन पर जाएँ अब न्यू आइकॉन पर क्लिक करके माय स्टिक्केटर पैक को सेलेक्ट करें
स्टीकर पैक को एक नाम दें, अब स्टीकर को ऐड करने के लिए ऐड ऑप्शन पर टैप करें, अब अपने स्टीकर पैक को पब्लिश कर दें
अब स्टीकर शेयर करने के लिए चैटिंग स्क्रीन पर जाएं और स्टीकर के ऑप्शनस पर जाएँ. ये आपको माय स्टीकर के ऑप्शन पर मिल जाएंगे