फोन में चाहिए नयापन? देखें सैमसंग-वनपल्स के फोल्ड फोन, कीमत भी है कमाल

By Editorji News Desk
Published on | Feb 22, 2024

फोल्ड फोन

क्या आप चाहते हैं एक अनोखा फोन जो भीड़ से अलग दिखे? तो आप फोल्ड फोन के बारे में सोच सकते हैं!

Book जैसा डिजाइन

आजकल, फोल्ड फोन तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं. इन फोन का लुक बिल्कुल किताब जैसा होता है, और इनमें कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 3

12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन में आपको शानदार फीचर्स मिलते हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 3 प्राइसिंग

यह फोन, जिसकी मूल कीमत ₹1,71,999 है, अभी यह फोन 51% छूट पर उपलब्ध है. आप इसे केवल ₹84,999 में खरीद सकते हैं.

Tecno Phantom V Fold

यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें फुल-साइज़ LTPO AMOLED डिस्प्ले है.

Tecno Phantom V Fold प्राइसिंग

यह फोन, जिसकी मूल कीमत ₹1,09,999 है, अभी अमेज़ॅन पर 36% छूट पर उपलब्ध है. आप इसे केवल ₹69,999 में खरीद सकते हैं.

OnePlus Open

यह स्मार्टफोन अमेज़न पर ₹1,39,999 में उपलब्ध है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल है.