POCO C51 ₹6 हजार से कम में खरीदें

By Editorji News Desk
Published on | Oct 27, 2023

Flipkart दशहरा सेल

Flipkart की दशहरा सेल में 7GB रैम वाला फोन आपको सिर्फ 6 हजार रुपये में मिल रहा है. यह सेल जल्द ही खत्म होे सकती है

POCO C51 कीमत

फोन की मूल कीमत ₹9,999 है. लेकिन सेल में 6 हजार में खरीद सकते हैं. वहीं बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी लिया जा सकता है.

POCO C51 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही प्रोसेसर MediaTek Helio G36 से लैस है. 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है

7 GB तक रैम

फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है. इसके साथ ही 3GB वर्चुअल रैम भी दिया गया है

POCO C51 कैमरा सेट अप

8MP का बैक कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. जो कि इस बजट में शानदार विकल्प है