WhatsApp ने चैट बैकअप से जुड़े सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया है. यह उन एंड्रॉइड यूजर्स को प्रभावित करेगा जो गूगल ड्राइव पर बैकअप स्टोर करते हैं
2018 में वॉट्सऐप- गूगल ने एग्रीमेंट साइन किया था कि यूजर्स को गूगल ड्राइव स्टोरेज में वॉट्सऐप चैट बैकअप कर सकेंगे
यूजर्स को15GB क्लाउड स्टोरेज ही मिलेगा. इस बदलाव के चलते यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि उनके चैट बैकअप का साइज ज्यादा ना हो
यूजर्स को मिलने वाले 15GB फ्री क्लाउड स्टोरेज का हिस्सा अब चैट्स को भी बनाया जाएगा
iOS पर वॉट्सऐप क्लाउड बैकअप गूगल ड्राइव में सेव नहीं होता. iCloud स्टोरेज पर चैट बैकअप सेव करने का विकल्प मिलता है
बदलाव लागू होने से 30 दिन पहले यूजर्स को बताया जाएगा