WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका

By Editorji News Desk
Published on | Nov 16, 2023

चैट बैकअप पर बड़ी जानकारी

WhatsApp ने चैट बैकअप से जुड़े सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया है. यह उन एंड्रॉइड यूजर्स को प्रभावित करेगा जो गूगल ड्राइव पर बैकअप स्टोर करते हैं

2018 का एग्रीमेंट खत्म

2018 में वॉट्सऐप- गूगल ने एग्रीमेंट साइन किया था कि यूजर्स को गूगल ड्राइव स्टोरेज में वॉट्सऐप चैट बैकअप कर सकेंगे

15GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा

यूजर्स को15GB क्लाउड स्टोरेज ही मिलेगा. इस बदलाव के चलते यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि उनके चैट बैकअप का साइज ज्यादा ना हो

Google ने दी जानकारी

यूजर्स को मिलने वाले 15GB फ्री क्लाउड स्टोरेज का हिस्सा अब चैट्स को भी बनाया जाएगा

iPhone यूजर्स पर नहीं पड़ेगा असर

iOS पर वॉट्सऐप क्लाउड बैकअप गूगल ड्राइव में सेव नहीं होता. iCloud स्टोरेज पर चैट बैकअप सेव करने का विकल्प मिलता है

कब से होगा बदलाव?

बदलाव लागू होने से 30 दिन पहले यूजर्स को बताया जाएगा

₹9749 में 5G फोन