नथिंग फोन कंपनी 5 मार्च को नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करने वाली है, जिसमें वो अपना नया हैंडसेट Nothing Phone 2a लॉन्च करेगी
नथिंग के सीईओ कार्ल पेई भारत में लॉन्च को लेकर उत्साहित, अपना नाम 'कार्ल भाई' रखा!
कार्ल पेई ने जब अपना यूजरनेम 'कार्ल भाई' कर लिया तो कंपनी ने यूजर्स को एक दिलचस्प ऑफर दिया. यूजर्स को नथिंग फोन (2a) फ्री में जीतने का मौका मिलेगा
नथिंग ने लॉन्च किया 'भाई' ऑफर, जीतने पर 10 लोगों को मिलेगा Phone 2a स्मार्टफोन
नथिंग कंपनी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर एक नया ऑफर शेयर किया है. विजेताओं की घोषणा 1 मई को की जाएगी
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, आपको X पर अपने यूजरनेम में "Bhai" शब्द जोड़ना होगा
अपने यूजरनेम में "Bhai" जोड़ें. @nothingindia को टैग करके अपना स्क्रीनशॉट शेयर करें. 10 विजेताओं को मिलेगा Nothing Phone 2a