इंटरनेट पर हैकिंग की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
बहुत से लोग जब ऑनलाइन खरीदारी करते हैं, तो उन्हें https और http के बीच का फर्क समझ में नहीं आता. https वाली वेबसाइट्स में 'S' का मतलब होता है सुरक्षा.
खरीदारी करते वक्त सेलर का एड्रेस, फोन नंबर और ईमेल जरूर चेक करें.
ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई तरह के विकल्प होते हैं.
इसलिए पेमेंट करते वक्त सावधानी बरतें और कोई गलती न होने दें.
यह सुनिश्चित करने के लिए कि सब कुछ ठीक है, डिलीवरी मिलते ही पैकेज को खोलकर जांच लें.
डिलीवरी में कोई खराबी होने पर, तुरंत सामान की तस्वीरें लें और डिलीवरी बॉय के साथ भी एक फोटो लें.