Flipkart पर चल रही है अद्भुत डील्स की पेशकश, जिसमें शामिल है यह अत्याधुनिक फ्लिप फोन.
यह Oppo का पहला फ्लिप फोन है और इसे Samsung Galaxy Z Flip 4 को टक्कर देने के लिए बनाया गया है.
बाहर कि तरफ 3.26 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है. वहीं अंदर कि तरफ 6.8 इंच का AMOLED पैनल दिया गया है, रिफ्रेश रेट 120Hz का है.
Oppo Find N2 Flip को पावर करता है, MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट.
स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी और 44W की फास्ट चार्जिंग भी ऑफर की गई है.
फोन खरीदने पर Flipkart Axis Bank Card यूजर्स को 5% का कैशबैक मिलेगा.
आप पुराने फोन को बदलकर नया फोन खरीदकर ₹50,000 तक की बचत कर सकते हैं. लेकिन, यह बजट आपके पुराने फोन के स्थिति और मॉडल पर निर्भर करती है.