इस फोन पर ₹16000 की छूट

By Editorji News Desk
Published on | Nov 20, 2023

Techno's TECNO Camon 20

टेकनो ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन TECNO Camon 20 Premier 5G लॉन्च किया है. फोन की कीमत 41,999 है, 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं

Camon 20 5G स्पेसिफिकेशंस

Camon 20 में 6.67 इंच की फुल एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 270 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है

Camon 20 5G कैमरा

50MP RGBW-Pro कैमरा, सेगमेंट का पहला 108MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस और सेंसर शिफ्ट OIS ऑफर करता है. 32 MP फ्रंट कैमरा है

Camon 20 5G प्रोसेसर

TECNO Camon 20 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है.

TECNO Camon 20 स्टोरेज

इस फोन में वर्चुअल रैम के साथ 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है

Camon 20 स्टोरेज बैटरी

5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है

एक्सचेंज ऑफर

Camon 20 Premier 5G खरीदते हैं तो उन्हें 22,600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है

Laptop पर 37% ऑफ