वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी से पॉवरप्ले में कहर बरपा रहे हैं.
बुमराह ने वर्ल्ड कप में पॉवरप्ले के दौरान 55 ओवर्स में सिर्फ 162 रन ही खर्च किए हैं.
इस दौरान बुमराह ने 2.94 की औसत से गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को बड़ा स्कोर करने से रोकने में भी अहम भूमिका निभाई हैं.
वर्ल्ड कप में पॉवरप्ले के दौरान बुमराह ने 7 विकेट चटकाए है. जो दर्शाता है कि टीम की जीत में उनका कितना अहम योगदान रहता हैं.
इस टूर्नामेंट में बुमराह अबतक 11 विकेट लेने के साथ ही सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दो अन्य गेंदबाजों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है
मोहम्मद शमी के बाद जसप्रीत बुमराह वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले एक्टिव खिलाड़ी भी हैं.