Shaheen Afridi ने Bumrah और Starc को पछाड़कर रचा इतिहास

By Editorji News Desk
Published on | Oct 31, 2023

अफरीदी का स्पेशल 'शतक'

पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में तंजीद हसन का विकेट लेकर 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट पूरे किए.

Image Credit: PTI

स्टार्क को पछाड़ा

अफरीदी ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 51वें वनडे मैच में 100 विकेट का आंकड़ा पार किया. जबकि स्टार्क ने यह उपलब्धि 52वें मैच में हासिल की थी.

Image Credit: PTI

ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज

अफरीदी वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. जबकि संदीप लामिछाने (42) और राशिद खान (44) के बाद वे ओवरऑल तीसरे गेंदबाज बने.

Image Credit: PTI

अफरीदी ने लगाई लंबी छलांग

अफरीदी 50 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले 8वें सबसे तेज खिलाड़ी थे. जबकि सबसे तेज 100 विकेट का आंकड़ा पूरा करने के मामले में तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया.

Image Credit: PTI

बुमराह से निकले आगे

बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट लेते ही अफरीदी के वर्ल्ड कप 2023 में कुल 15 विकेट हो गए है. इसके साथ उन्होंने जसप्रीत बुमराह (14) को भी पीछे छोड़ दिया है.

Image Credit: PTI

अफरीदी का जलवा बरकरार

इस वनडे वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी अपनी गेंद से कहर बरपा रहे है. अफरीदी 7 मैचों में 5.36 की इकोनॉमी के साथ अबतक कुल 16 विकेट झटक चुके है.

Image Credit: PTIटेंशन में रोहित!