पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में तंजीद हसन का विकेट लेकर 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट पूरे किए.
अफरीदी ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 51वें वनडे मैच में 100 विकेट का आंकड़ा पार किया. जबकि स्टार्क ने यह उपलब्धि 52वें मैच में हासिल की थी.
अफरीदी वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. जबकि संदीप लामिछाने (42) और राशिद खान (44) के बाद वे ओवरऑल तीसरे गेंदबाज बने.
अफरीदी 50 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले 8वें सबसे तेज खिलाड़ी थे. जबकि सबसे तेज 100 विकेट का आंकड़ा पूरा करने के मामले में तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया.
बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट लेते ही अफरीदी के वर्ल्ड कप 2023 में कुल 15 विकेट हो गए है. इसके साथ उन्होंने जसप्रीत बुमराह (14) को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस वनडे वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी अपनी गेंद से कहर बरपा रहे है. अफरीदी 7 मैचों में 5.36 की इकोनॉमी के साथ अबतक कुल 16 विकेट झटक चुके है.