डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 104 रनों की पारी खेली. ये वॉर्नर का इस वर्ल्डकप में दूसरा शतक है.
डेविड वॉर्नर के नाम वर्ल्ड कप में कुल 6 शतक हो गए हैं. वॉर्नर से आगे 7 शतकों के साथ रोहित शर्मा हैं.
वॉर्नर ने वर्ल्डकप में शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. वॉर्नर के नाम वर्ल्डकप की 23 पारियों में सचिन के बराबर ही 6 शतक हैं.
डेविड वॉर्नर ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया. पोंटिंग के नाम वर्ल्डकप के इतिहास में कुल 5 शतक दर्ज हैं.
डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड के खिलाफ 103 रनों की पारी खेलकर सौरव गांगुली के 22 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है
वॉर्नर वर्ल्ड कप में लगातार 2 शतक जड़ने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं. इससे पहले मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन ने ये कारनामा किया था.