ग्लेन मैक्सवेल वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने सिर्फ 40 गेंद में ये कारनामा किया.
ग्लेन मैक्सवेल द्वारा बनाया गया ये शतक वनडे में किसी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है.
मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 107 रन जोड़े जो वर्ल्ड कप में इस विकेट या इससे नीचे किसी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है.
दोनों ने 14.37 की रनरेट से रन बनाए जो वर्ल्ड कप में किसी शतकीय साझेदारी के लिये आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च रनरेट है.
मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन के बाद डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक जमाने वाले आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
वॉर्नर ने आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक 6 वर्ल्ड कप शतक जमाए हैं. उन्होंने पोंटिंग (पांच) को पछाड़ा और सचिन तेंदुलकर की बराबरी की.
भारत में वर्ल्ड कप के मैच में ये आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर है और वर्ल्ड कप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.