अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने ग्रुप स्टेज में टॉप करके सुपर 8 में जगह बनाई.
टीम इंडिया की यही फॉर्म बरकरार रही तो टीम निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप जीतने का सूखा खत्म कर सकती है.
आइए एक नजर डालते हैं उन कारणों पर, जिससे साबित होता कि भारत का इस बार खिताब जीतना तय है.
टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत की तेज गेंदबाजी जोरदार फॉर्म में नजर आ रही है, जहां जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह लगातार विकेट निकाल रहे हैं.
भारतीय टीम ने इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर खिलाया, जो कि कामयाब रहा है.
भारत को सुपर-8 स्टेज में अफगानिस्तान-बांग्लादेश जैसी टीमों से खेलना है और टीम इंडिया की फॉर्म को देखते हुए उसका इन टीमों से जीतना मुश्किल नहीं लगता.
आईपीएल 2024 में बल्ले से फेल रहे हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप में गेंद से कमाल कर रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए बोनस की तरह है.