अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है.
गेंदबाजों के दबदबे की वजह से टूर्नामेंट में कई टीमें 50 रन से पहले भी ऑलआउट हुई हैं. एक नजर डालते हैं उन टीमों पर जो 50 रन से पहले ही ऑलआउट हो गईं.
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड युगांडा के नाम है, जो इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 39 रनों पर ऑलआउट हो गया.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नीदरलैंड्स है, जो 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 39 रनों पर सिमट गई थी.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिर से युगांडा है, जो इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 18.4 ओवरों में सिर्फ 40 रनों पर सिमट गया.
नीदरलैंड के नाम 50 रन से कम पर ऑलआउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड दो बार दर्ज हुआ है. टीम 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 44 रन पर भी ऑलआउट हो चुकी है.
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर ओमान है, जो इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 47 रनों पर ऑलआउट हो चुका है.