भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 6 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया साल 2000, 2008, 2012, 2018, 2022 और 2023 में चैंपियन बनी है.
भारत की पहली अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में हुई थी.इस टूर्नामेंट के 2000 एडिशन के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने वाले विराट ने बतौर कप्तान 2008 U-19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी.
उन्मुक्त चंद ने 2012 में भारत को तीसरा U-19 WC का खिताब दिलाया था. हालांकि, सीनियर टीम में जगह नहीं मिलने के बाद चंद अब अमेरिका चले गए हैं.
राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए शॉ की टीम ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं, शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.
यश ढुल की कप्तानी में 2022 में भारत ने 5वीं बार अंडर-19 WC का खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया था.
शेफाली वर्मा की अगुआई में भारत ने 2023 में अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था, इस पूरे टूर्नामेंट में शेफाली ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था.