विराट कोहली ने एक और रन-चेज़ में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया, विराट के 95 रनों की बदौलत भारत ने वर्ल्डकप में लगातार 5वीं जीत दर्ज की.
नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद कोहली भारतीय पारी को संभालने में सफल रहे, विराट तब आउट हुए जब भारत को जीत के लिए सिर्फ 5 रनों की जरूरत थी.
विराट कोहली 354 रन के साथ अब 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा 311 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
13437 रनों के साथ, कोहली अब वनडे इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा है.
इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (18426) टॉप पर हैं, उनके बाद कुमार संगकारा (14234) और रिकी पोंटिंग (13704) हैं.
कोहली के अब वर्ल्ड कप में 12 50+ स्कोर हैं - संगकारा, शाकिब (12 प्रत्येक) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं पहले पर सचिन (21) का नाम है.