ODI क्रिकेट में कोहली का कद होता जा रहा है विराट

By Editorji News Desk
Published on | Oct 22, 2023

चेज मास्टर विराट कोहली का एक ओर कारनामा

विराट कोहली ने एक और रन-चेज़ में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया, विराट के 95 रनों की बदौलत भारत ने वर्ल्डकप में लगातार 5वीं जीत दर्ज की.

Image Credit: PTI

अंत तक टिके रहे विराट कोहली

नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद कोहली भारतीय पारी को संभालने में सफल रहे, विराट तब आउट हुए जब भारत को जीत के लिए सिर्फ 5 रनों की जरूरत थी.

Image Credit: PTI

किंग कोहली चार्ट में टॉप पर पहुंचे

विराट कोहली 354 रन के साथ अब 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा 311 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Image Credit: PTI

वनडे क्रिकेट में लगातार कर रहे हैं कारनामा

13437 रनों के साथ, कोहली अब वनडे इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा है.

Image Credit: PTI

अब आगे कौन है?

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (18426) टॉप पर हैं, उनके बाद कुमार संगकारा (14234) और रिकी पोंटिंग (13704) हैं.

Image Credit: PTI

दिग्गजों की सूची में शामिल हुए कोहली!

कोहली के अब वर्ल्ड कप में 12 50+ स्कोर हैं - संगकारा, शाकिब (12 प्रत्येक) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं पहले पर सचिन (21) का नाम है.

Image Credit: PTI