विराट कोहली ने आईपीएल के पहले ही मैच में अपना छठा रन पूरा करने के साथ ही टी20 क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे किए.
कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. उनके बस इस लिस्ट में रोहित शर्मा हैं, जो कोहली से अभी भी 844 रन दूर हैं.
विराट टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे बल्लेबाज हैं. उनके अलावा लिस्ट में गेल, शोएब मलिक, पोलार्ड, हेल्स और वॉर्नर शामिल हैं.
कोहली अपनी 360वीं टी20 पारी में इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पहुंचे. साथ ही स्टार बल्लेबाज 12 हजार के आंकड़े को छूने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.
क्रिस गेल ने अपनी 343वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल की थी. ऐसे में कोहली से आगे इस लिस्ट में सिर्फ गेल का नाम शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने इस आंकड़े को हासिल करने के लिए 368 पारियां ली थी. ऐसे में कोहली ने वॉर्नर को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.
कोहली के नाम 8 टी20 शतक दर्ज हैं. इनमे से 7 शतक विराट ने आईपीएल में लगाए. जबकि एक शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा था.
कोहली ने अपनी पारी के दौरान 15वां रन पूरा करते ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने 1000 रन भी पूरे किए.
कोहली आईपीएल के इतिहास में 2 टीमों (डीसी और सीएसके) के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं.