मोर्ने मोर्केल की ऑलटाइम XI में 6 अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल

By Editorji News Desk
Published on | Apr 08, 2024

ग्रीम स्मिथ (कप्तान-दक्षिण अफ्रीका)

117 टेस्ट, 197 वनडे और 33 टी20 मैच खेलने वाले महान अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ को मोर्ने मोर्केल ने अपनी टीम का ओपनर चुना है

Image Credit: AFP

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

8786 टेस्ट, 6932 वनडे और 3099 टी20 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर को मोर्केल ने अपनी टीम का दूसरा ओपनर चुना है

Image Credit: AFP

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैच खेलने वाले हाशिम अमला को मोर्केल ने अपनी टीम में नंबर 3 पर खेलने के लिए चुना है

Image Credit: AFP

जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

25 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले वर्ल्ड के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को मोर्केल ने अपनी टीम में नंबर 4 पर चुना है

Image Credit: AFP

विराट कोहली (भारत)

वनडे क्रिकेट में 51 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज विराट कोहली को मोर्केल ने अपनी टीम में नंबर 5 पर जगह दी है

Image Credit: AFP

केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

32 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले महान इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन को मोर्ने ने अपनी टीम में नंबर 6 पर खेलने के लिए चुना है

Image Credit: AFP

एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर - दक्षिण अफ्रीका)

114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेलने वाले एबी डी विलियर्स को मोर्ने मोर्केल ने अपनी टीम का विकेटकीपर चुना है

Image Credit: AFP

डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)

700 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले महान कीवी कप्तान डेनियल विटोरी को मोर्केल ने अपनी टीम में बतौर स्पिनर शामिल किया है

Image Credit: AFP

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को मोर्केल ने अपनी टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया है

Image Credit: AFP

कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के लिए 291 टेस्ट और 157 वनडे विकेट लेने वाले रबाडा को मोर्केल ने अपनी टीम में नंबर 10 पर चुना है

Image Credit: AFP

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

439 टेस्ट 196 वनडे और 64 टी20 विकेट लेने वाले डेल स्टेन को मोर्केल ने अपनी टीम में नंबर 11 पर चुना है

Image Credit: AFP