न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी ने कुछ वक्त पहले इंग्लैंड क्रिकेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑलटाइम XI का चुनाव किया था.
महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पॉटिंग को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम में बतौर ओपनर चुना है. पॉटिंग के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने 2 वर्ल्डकप जीते हैं.
द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम का दूसरो ओपनर चुना है. द्रविड़ ने 13288 टेस्ट और 10889 वनडे रन बनाए हैं.
महान अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम में नंबर 4 पर चुना है. डी विलियर्स ने 8765 टेस्ट और 9577 वनडे रन बनाए हैं.
महान सचिन तेंदुलकर को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम में नंबर 5 पर चुना है. सचिन ने भारत के लिए कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं.
महान श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा को डेनियल विटोरी ने नंबर 6 के लिए चुना है. संगकारा ने 404 वनडे और 134 टेस्ट मैच खेले हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को डेनियल विटोरी ने नंबर 7 पर चुना है. गिलक्रिस्ट ने 287 वनडे और 96 टेस्ट मैच खेले हैं.
708 टेस्ट विकेट लेने वाले शेन वॉर्न को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम में नंबर 8 पर चुना है.
टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीथरन को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम में नंबर 9 पर चुना है.
250 वनडे और 124 टेस्ट मैच खेलने वाले महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को मुथैया मुरलीथरन ने अपनी टीम में नंबर 10 पर चुना है.
न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली को विटोरी ने अपनी टीम में नंबर 11 पर चुना है. हैडली ने टेस्ट क्रिकेट में 431 विकेट लिए हैं.