डेनियल विटोरी की ऑलटाइम XI में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल

By Editorji News Desk
Published on | Mar 21, 2024

डेनियल विटोरी ने चुनी ऑलटाइम XI

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी ने कुछ वक्त पहले इंग्लैंड क्रिकेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑलटाइम XI का चुनाव किया था.

Image Credit: AFP

रिकी पॉटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पॉटिंग को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम में बतौर ओपनर चुना है. पॉटिंग के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने 2 वर्ल्डकप जीते हैं.

Image Credit: AFP

राहुल द्रविड़ (भारत)

द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम का दूसरो ओपनर चुना है. द्रविड़ ने 13288 टेस्ट और 10889 वनडे रन बनाए हैं.

Image Credit: AFP

विराट कोहली (कप्तान)

महान अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम में नंबर 4 पर चुना है. डी विलियर्स ने 8765 टेस्ट और 9577 वनडे रन बनाए हैं.

Image Credit: AFP

सचिन तेंदुलकर

महान सचिन तेंदुलकर को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम में नंबर 5 पर चुना है. सचिन ने भारत के लिए कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

कुमार संगकारा

महान श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा को डेनियल विटोरी ने नंबर 6 के लिए चुना है. संगकारा ने 404 वनडे और 134 टेस्ट मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को डेनियल विटोरी ने नंबर 7 पर चुना है. गिलक्रिस्ट ने 287 वनडे और 96 टेस्ट मैच खेले हैं.

Image Credit: Twitter

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

708 टेस्ट विकेट लेने वाले शेन वॉर्न को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम में नंबर 8 पर चुना है.

Image Credit: AFP

मुथैया मुरलीथरन

टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीथरन को डेनियल विटोरी ने अपनी टीम में नंबर 9 पर चुना है.

Image Credit: AFP

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

250 वनडे और 124 टेस्ट मैच खेलने वाले महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को मुथैया मुरलीथरन ने अपनी टीम में नंबर 10 पर चुना है.

Image Credit: AFP

सर रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली को विटोरी ने अपनी टीम में नंबर 11 पर चुना है. हैडली ने टेस्ट क्रिकेट में 431 विकेट लिए हैं.

Image Credit: Twitter