अमेरिका और आयरलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, जिससे अमेरिका की सुपर-8 में एंट्री हो गई.
अमेरिकी टीम ने अपने पहले ही प्रयास में सुपर-8 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है.
यह सातवां मौका है जब किसी एसोसिएट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में जगह बनाई है. आइए जानते हैं बाकी टीमों के बारे में.
आयरलैंड 2009 में पहली ऐसी टीम बनी थी जिसने सुपर स्टेज के लिए क्वालीफाई किया था.
नीदरलैंड की टीम ने सुपर स्टेज में पहुंचने का कारनामा 2014 में किया था.
2016 में भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने सुपर स्टेज में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी.
नामीबिया की टीम 2021 में सुपर स्टेज के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थी.
एसोसिएट टीम स्कॉटलैंड ने भी 2021 में नामीबिया की तरह ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर स्टेज में जगह बनाई थी.
नीदरलैंड की टीम ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर स्टेज में जगह बनाकर सभी को चौंका दिया था.