सीएसके के डेवोन कॉनवे चोटिल होने की वजह से लीग के आधे से ज्यादा मैचों से बाहर रहेंगे. फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.
भारत के वर्ल्ड कप हीरो मोहम्मद शमी अपने टखने की सर्जरी के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे, तेज गेंदबाज संदीप वारियर जीटी टीम में उनकी जगह लेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड, जो शेफील्ड शील्ड फाइनल में भाग ले रहे हैं, उन्होंने 25 मार्च को जीटी के ओपनर से खुद को अलग कर लिया है.
प्रसिद्ध कृष्णा क्वाड्रिसेप्स टेंडन के ऑपरेशन के बाद लगातार दूसरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे. फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.
दिलशान मदुशंका हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. जिस वजह से मुंबई इंडियंस ने 2024 के लिए प्रोटियाज क्वेना मफाका को अपने साथ जोड़ा है.
ब्रूक ने अपनी दादी के निधन के बाद अपने परिवार के साथ रहने के लिए लीग से नाम वापस ले लिया है. फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.
पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर लुंगी एनगिडी इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई जैक फ्रेजर-मैकगर्क टीम में उनका स्थान लेंगे.
इंग्लैंड के जेसन रॉय व्यक्तिगत कारणों से बाहर हो गए और फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह हमवतन फिल साल्ट को शामिल किया है.
तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने लीग से नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है.
मार्क वुड के आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद टीम में शमर जोसेफ को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है.
डेविड विली व्यक्तिगत कारणों से सीजन की शुरुआत से हट गए हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि वह दूसरे फेज में एलएसजी में शामिल हो सकते हैं.
एडम जम्पा निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.