IPL 2024 से पहले चोटिल खिलाड़ियों और उनके रिप्लेसमेंट की पूरी लिस्ट

By Editorji News Desk
Published on | Mar 21, 2024

डेवोन कॉनवे (चेन्नई सुपर किंग्स)

सीएसके के डेवोन कॉनवे चोटिल होने की वजह से लीग के आधे से ज्यादा मैचों से बाहर रहेंगे. फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.

Image Credit: PTI

मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस)

भारत के वर्ल्ड कप हीरो मोहम्मद शमी अपने टखने की सर्जरी के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे, तेज गेंदबाज संदीप वारियर जीटी टीम में उनकी जगह लेंगे.

Image Credit: PTI

मैथ्यू वेड (गुजरात टाइटंस)

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड, जो शेफील्ड शील्ड फाइनल में भाग ले रहे हैं, उन्होंने 25 मार्च को जीटी के ओपनर से खुद को अलग कर लिया है.

Image Credit: PTI

प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स)

प्रसिद्ध कृष्णा क्वाड्रिसेप्स टेंडन के ऑपरेशन के बाद लगातार दूसरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे. फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.

Image Credit: PTI

दिलशान मदुशंका (मुंबई इंडियंस)

दिलशान मदुशंका हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. जिस वजह से मुंबई इंडियंस ने 2024 के लिए प्रोटियाज क्वेना मफाका को अपने साथ जोड़ा है.

Image Credit: AFP

हैरी ब्रूक (दिल्ली कैपिटल्स)

ब्रूक ने अपनी दादी के निधन के बाद अपने परिवार के साथ रहने के लिए लीग से नाम वापस ले लिया है. फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.

Image Credit: AFP

लुंगी एनगिडी (दिल्ली कैपिटल्स)

पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर लुंगी एनगिडी इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई जैक फ्रेजर-मैकगर्क टीम में उनका स्थान लेंगे.

Image Credit: AFP

जेसन रॉय (कोलकाता नाइट राइडर्स)

इंग्लैंड के जेसन रॉय व्यक्तिगत कारणों से बाहर हो गए और फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह हमवतन फिल साल्ट को शामिल किया है.

Image Credit: AFP

गस एटकिंसन (कोलकाता नाइट राइडर्स)

तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने लीग से नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है.

Image Credit: AFP

मार्क वुड (लखनऊ सुपर जाइंट्स)

मार्क वुड के आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद टीम में शमर जोसेफ को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है.

Image Credit: AFP

डेविड विली (लखनऊ सुपर जाइंट्स)

डेविड विली व्यक्तिगत कारणों से सीजन की शुरुआत से हट गए हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि वह दूसरे फेज में एलएसजी में शामिल हो सकते हैं.

Image Credit: AFP

एडम जम्पा (राजस्थान रॉयल्स)

एडम जम्पा निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.

Image Credit: PTI