आईपीएल 2024 ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन की तुलना काफी कम पैसे मिले. जिन्हें इस ऑक्शन से पहले बड़ी रकम का हकदार माना जा रहा था.
वर्ल्ड कप 2023 में 578 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र को सीएसके सिर्फ ₹1.8 करोड़ के बदले अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही.
सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को सिर्फ 1.50 करोड़ रुपए की बेस प्राइज में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया.
वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से अफगानिस्तान टीम को कई मैचों में जीत दिलाने वाले अज़मतुल्लाह उमरज़ई को 50 लाख के बेस प्राइज पर गुजरात टाइटंस ने खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप हीरो ट्रैविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने ₹6.8 करोड़ में खरीदा, जो कि उनके अन्य ऑस्ट्रेलियाई साथियों की तुलना में बहुत कम है.
श्रीलंकाई खिलाड़ी दिलशान मदुशंका को हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने ₹4.6 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ लिया है.
साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 24 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्जी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया