आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में एलएसजी के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पंजाब के खिलाफ 155.8 kmph की रफ्तार से गेंद फेंककर एक खास लिस्ट में जगह बनाई.
मयंक यादव आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वे इस लिस्ट में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने.
आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शॉन टैट के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2011 में 157.71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
आईपीएल 2022 में लॉकी फर्ग्यूसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 157.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जो लीग में अबतक की दूसरी सबसे तेज गेंद है.
आईपीएल 2022 के दौरान उमरान मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल के खिलाफ 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
आईपीएल 2020 मैच के दौरान एनरिक नॉर्टजे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 156.22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.
इस लिस्ट में एक बार फिर उमरान मलिक का नाम हैं. जिन्होंने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
आईपीएल 2020 में एनरिक नॉर्टजे ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 155.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.