रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट हासिल किया. इसके साथ ही अश्विन ऐसा करने वाले 9वें गेंदबाज बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को 500 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने में 110 टेस्ट मैच लगे थे.
ग्लेन मैकग्रा के हमवतन शेन वार्न ने 108 टेस्ट मैचों में अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे.
भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले ने 500 विकेट की उपलब्धि 105 टेस्ट मैचों के दौरान हासिल की थी.
इस क्लब में नए सदस्य के रूप में शामिल हुए अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट के दौरान इस उपलब्धि को हासिल करके कुंबले को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया.
इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन ने अपने 87 टेस्ट मैच में ही 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए थे.
नाथन लियोन (123 टेस्ट), कर्टनी वॉल्श (129), जेम्स एंडरसन (129) और स्टुअर्ट ब्रॉड (140), ये चारों गेंदबाज 500 विकेट के क्लब को पूरा करते हैं.