ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंदों में शतक जड़कर वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम के नाम दर्ज था. मार्करम ने जारी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों में शतक लगाया था.
आयरलैंड टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन ने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में शतक जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत भी दिलाई थी.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2015 टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में शतक जड़ा था.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 टूर्नामेंट में 52 गेंदों में शतक लगाया था.
इंग्लैंड को साल 2019 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 57 गेंदों में शतक जड़ा था.
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने जारी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 61 गेंद में अपना शतक पूरा किया.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जारी वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.
श्रीलंका के बेहतरीन खिलाड़ी कुसल मेंडिस ने जारी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 65 गेंदों में शतक लगाते हुए इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई.
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2007 वर्ल्ड कप में सिर्फ 66 गेंदों में शतक जड़ा था.