भारतीय टीम का प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का रहा है. कप्तान रोहित की अगुवाई में टीम ने तीनों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है.
भारतीय तेज गेंदबाज टूर्नामेंट में अब तक अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है.
तीन मैचों में मिली जीत के बावजूद भारतीय टीम की तीन कमजोरियां सामने आई हैं, जो सुपर 8 में टीम का खेल बिगाड़ सकती हैं.
विराट कोहली अब तक खेले तीनों ही मैचों में फ्लॉप रहे हैं. कोहली के बल्ले से कुल 5 रन निकले हैं. विराट का फॉर्म में लौटना भारत के लिहाज से जरूरी है.
रोहित शर्मा भी बल्ले से उस कदर की फॉर्म में दिखाई नहीं दिए हैं. कोहली-रोहित की ओपनिंग जोड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक सफल नहीं हो सकी है.
कुलदीप अब तक मौका नहीं दिया है. कुलदीप टीम के लिए ट्रंप कार्ड बन सकते हैं, ऐसे में उनको प्लेइंग 11 से बाहर रखना बड़ी भूल साबित हो सकती है.